Harsha Bhogle selected Pakistan team for T20 World Cup, gave chance to these 15 players

Harsha Bhogle: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत के स्टार कमेंटेटर और दिग्गज पत्रकार हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में खेलने के लिए कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को चुना है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

Harsha Bhogle ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम

Harsha Bhogle selected Pakistan team for T20 World Cup, gave chance to these 15 players

दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन दिनों तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा उनकी टीम का ऐलान किया जा रहा है और इस कड़ी में हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भी पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम चुन ली है।

उन्होंने अपनी टीम में सैम अयूब, उस्मान खान जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ ही इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद आमिर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। बता दें कि आधिकारिक तौर पर पाक टीम का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है, चूंकि आईसीसी (ICC) ने टीम ऐलान की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की है।

कुछ ऐसी है हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम

बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, उस्मान खान, फकर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ, ज़मान खान और नशीम शाह।

Advertisment
Advertisment

इस दिन अपना पहला मैच खेलेगी पाक टीम

मालूम हो कि 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को अपना पहला मैच 6 जून को अमेरिकी टीम (America Team) के साथ खेलना है, जबकि इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कनाडा टीम (Canada Team) का सामना अमेरिका से होगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की बात करें तो वह 29 जून को खेला जाएगा।

ऐसे में देखना होगा कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका देगी। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप उसका प्रदर्शन कैसा रहता है। बताते चलें कि यह वही टीम है, जोकि बीते टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि वहां उसे इंग्लैंड टीम (England Team) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया को खलेगी कमी, टूर्नामेंट से पहले ही हो गया चोटिल, पकड़ लिया बिस्तर