heinrich-klaasen-106-meter-six-rcb-vs-srh-ipl-2024

Heinrich Klaasen: हेनरिक क्लासेन का क्लास अगर देखना है तो एक बार आईपीएल 2024 का मुकाबला जरूर देख लें। RCB के खिलाफ क्लासेन ने क्या हाहाकारी पारी खेली। बेंगलुरु के एक-एक गेंदबाज की उन्होंने चुन-चुनकर खबर ली है। इस मुकाबले में उन्होंने एक ऐसा शॉट जो अब एक चर्चा का विषय बन गया है। इस शॉट को देखकर विराट कोहली तक के पसीने छूट गए थे। ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

Heinrich Klaasen का क्लास वाला शॉट

दरअसल, ये घटना 16.2 ओवर की है। लोकी फग्युर्सन गेंदबाजी कर रहे थे। कीवी गेंदबाज की गेंद पर क्लासेन ने तूफानी भरा शॉट खेला, जिसके बाद वो गेंद सीधा स्टेडियम के छत पर चली गई। अब सोचकर देखिये कि इस बल्लेबाज ने कितनी ताकत लगाकर ये शॉट खेला होगा। जब इसकी दूरी नापी गई तो ये 106m निकली। क्लासेन के इस ऐतिहासिक शॉट की तारीफ हर कोई कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

यहाँ तक कि RCB के गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे, जब तक कि ये खिलाड़ी आउट नहीं हुआ। बता दें कि इस मैच में क्लासेन ने 31 गेंदों का सामना किया और 7 छक्के-2 चौके की मदद से 67 रन की पारी खेली। आईपीएल के इतिहास में इस बल्लेबाज की ये पारी हमेशा याद रखी जाएगी।

यहाँ देखें वीडियो:

SRH ने की तूफानी बल्लेबाजी

गौरतलब है कि इस मैच में SRH की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धागा खोल बल्लेबाजी की। हेड ने शतक जमाया जबकि अभिषेल 34 रन पर आउट हुए। हेड ने 41 गेंदों में 8 छक्के-9 चौके की मदद से 102 रन बनाए। वहीं, क्लासेन ने 67 रन, एडेन ने 32 रन जबकि अब्दुल समद ने 37 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 287 तक पहुँचाया। SRH ने मुंबई के खिलाफ बनाया 277 रनों के स्कोर को भी तोड़ा।

प्लेऑफ में जा सकती है SRH

आपको बता दें कि SRH की टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदारों में से एक है। इस समय ये टीम मौजूदा समय में 5 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। आज का मैच अगर ये टीम जीत जाती है, तो ये तय कहा जा सकता है कि SRH प्लेऑफ में तो जगह बना ही लेगी, साथ ही साथ फ़ाइनल खेलने की भी दावेदार हो सकती है। खैर, अब देखना होगा कि ये टीम प्लेऑफ में जाती है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: VIDEO: कोहली-डु प्लेसिस के बॉन्डिंग में आई दरार, SRH के खिलाफ RCB कप्तान की इस हरकत पर आया विराट को गुस्सा