virat-kohli-angry-on-faf-du-plessis-strategy-video-viral-rcb-vs-srh-ipl-2024

Virat Kohli: विराट कोहली इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धूम मचा रहे हैं लेकिन उनकी टीम RCB को देखकर ऐसा लगता है कि मानों इस टीम को किसी की नजर लग गई हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से धूम मचाने में पीछे नहीं है लेकिन उनकी टीम RCB की पिटाई जमकर हो रही है। आज खेले जा रहे SRH के खिलाफ भी RCB गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई, जिसके बाद विराट कोहली के हाव भाव ठीक नहीं दिखे और ऐसा लगा कि वो कप्तान फाफ डु प्लेसिस की रणनीति से खुश नहीं है। इसका एक वीडियो भी समाने आया है।

Virat Kohli को फाफ डु प्लेसिस पर आया गुस्सा!

दरअसल, ये घटना उस समय हुई जब 8.4 ओवर चल रहा था। रीस टोपली ने पहली गेंद फेंकी तो वो वाइड चली गई। एक धीमी गेंद जो बल्लेबाज के सिर के ऊपर से गुजर गई जो इसे अपर कट करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, इसके तुरंत बाद टोपली ने ट्रेविस हेड को गेंद फेंकी, जिसपर बल्ले का किनारा लगा और और वो सीधा बाउंड्री की ओर चली गई। हेड थोड़ा पैर की ओर बढ़ते हैं और इसके दूर धकेलने की कोशिश करते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री पर जाती है और चौका मिल जाता है। इसके बाद ये देखने को मिलता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खुश नहीं दिखाई देते हैं। वो गेंदबाज फील्डर और कप्तान फाफ की रणनीति से नाखुश नजर आते हैं। उनके हाव भाव से ये लग रहा था कि दोनों के बीच फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, इसके हम पुष्टि नहीं करते हैं।

यहाँ देखें वीडियो

ऑरेंज कैप होल्डर हैं विराट कोहली

गौरतलब है कि IPL 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं और उनकी इस टूर्नामेंट से यही कोशिश है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बन जाए। इस समय कोहली 7 मैचों में 320 रन बनाकर टॉप पर विराजमान हैं। वहीं, कोहली इस सीजन एक शतक भी जमा चुके हैं।

साथ ही कोहली इस टूर्नामेंट के 244 मैचों में 7583 रन भी बना चुके हैं। खैर, अब देखना होगा कि क्या कोहली की जगह वर्ल्ड कप में बनती है या नहीं क्योंकि अब तक उनके टी20 में स्ट्राइक रेट की काफी आलोचना हुई थी लेकिन इस बल्लेबाज ने अब तक सबको मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Advertisment
Advertisment

SRH ने RCB के खिलाफ मचाया कोहराम

आपको बता दें कि SRH के बल्लेबाजों ने RCB के खिलाफ जमकर कोहराम मचाया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ खुद का बनाया 277 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा और RCB के खिलाफ 287 रनों का स्कोर बनाया और IPL इतिहास का बेस्ट स्कोर भी बनाया। इसमें अहम् योगदान ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन को जाता है। हेड ने शतक जमाया। उन्होंने 102 रन बनाए जबकि क्लासेन ने 67 रन की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढें: ‘भाई तुम्हारी कोहली-रोहित से कोई दुश्मनी है क्या…? SRH ने कोहली की टीम के खिलाफ तोड़ा अपना रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन