'I did not fire them...' Jai Shah told the inside story, told who fired Ishaan-Iyer from the annual contract

जय शाह (Jay Shah): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मीटिंग हुई है। जिसमें कई बातें सामने निकलकर आई हैं। बता दें कि, बीसीसीआई की मीटिंग के बाद कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि, आईपीएल 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर खत्म किया जा सकता है।

क्योंकि, इससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा था और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। वहीं, अब उस बात पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah ने बताई सच्चाई

'उन्हें मैंने नहीं निकाला....' जय शाह ने बताई अंदर की बात, बताया किसने ईशान-अय्यर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर 1

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया और उन्होंने कहा है कि, “अजित अगरकर ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने का फैसला किया। मैं तो सिर्फ संयोजक हूं। मेरी भूमिका कार्यान्वयन करना है और हमें संजू सैमसन जैसे नए खिलाड़ी मिले हैं। कोई भी अपरिहार्य नहीं है।” जय शाह का यह बयान काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलु क्रिकेट में न खेलने के चलते यह सजा दी गई है।

ईशान और अय्यर चल रहे हैं टीम से बाहर

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर घरेलु क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे थे और उनको यह करना भारी पड़ा था। क्योंकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024 से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की अजीत अगरकर ने बाहर कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा ईशान और अय्यर टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका नहीं मिला है और दोनों खिलाड़ियों के खराब फॉर्म को देखते हुए आगे भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

आईपीएल में भी रहा है खराब प्रदर्शन

अबतक आईपीएल 2024 में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2024 में ईशान किशन को 12 मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उनके बल्ले से 22 की औसत से महज 266 रन निकले हैं।

जबकि ईशान किशन 12 पारियों में मात्र 1 बार ही 50+ स्कोर बना पाए हैं। वहीं, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और अबतक अय्यर 11 मैचों में 138 की स्लो स्ट्राइक रेट से 280 रन बना पाए हैं। अय्यर के बल्ले से भी 11 मैचों में महज 1 अर्धशतक आया है।

Also Read: IPL 2024 की फ्लॉप इलेवन का हुआ ऐलान, मैक्सवेल-स्टार्क को मिली जगह, तो रोहित शर्मा बने कप्तान