i-will-cut-your-throat-sachin-tendulkars-best-friend-had-threatened-this-player-to-separate-his-head-from-his-body-in-a-live-match

Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी को स्लेजिंग करने के मामले सभी टीमों से बढ़कर माना गया। एक दशक से भी अधिक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाली आस्ट्रेलिया की टीम जीत के लिए किसी भी हद तक चली जाती थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने खेल से विरोधी को प्रास्त करने के साथ स्लेजिंग से विपक्षी खिलाड़ियों के हौसले पस्त कर देते हैं।

क्रिकेत जगत में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  के सबसे बड़े दुश्मन में से एक ग्लैन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ऐसे ही एक ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी थे, जो अपनी घातक गेंदबाजी के साथ अपनी स्लेजिंग के लिए भी जाने जाते थे। मैक्ग्रा बीच मैदान में ही विपक्षी खिलाड़ी को गला काटने की धमकी दे डाली थी।

मैक्ग्रा ने सरवन को दी थी धमकी

'गला काट दूंगा...' LIVE मैच में सचिन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड ने इस खिलाड़ी को दे डाली थी सिर तन से जुदा करने की धमकी 1

ऑस्ट्रलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) अपनी लाइन लेंथ के लिए  विख्यात थे।  मैक्ग्रा एक ही टप्पे पर ओवर की सभी गेंदें फेकने की काबीलियत रखते थे। अपनी धारदार गेंदबाजी के साथ स्लेजिंग में माहिर मैक्ग्रा ने 2003 में  सेंट जोंस टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी राम नरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) को गला काटने की धमकी दे डाली थी।

दरअसल  टेस्ट मैच के दौरान जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सरवन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मैक्ग्रा को स्लेज कर रहे थे। इसके जबाव में सरवन ने ऐसा जबाव दिया कि मैक्ग्रा अपना आपा खो बैठे। सरवन ने स्लेजिंग के जबाव में मैक्ग्रा की पत्नी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी, जिसके बाद गुस्से में मैक्ग्रा ने सरवन को गला काटने की धमकी दे डाला।

मैक्ग्रा का सचिन से था छ्त्तीस का आंकड़ा

'गला काट दूंगा...' LIVE मैच में सचिन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड ने इस खिलाड़ी को दे डाली थी सिर तन से जुदा करने की धमकी 2भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ग्लैन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) के बीच मैदान पर छत्तीस का आंकड़ा हमेशा रहता था। सचिन जैसे ही बैटिंग करने आते थे मैक्ग्रा स्लेज करना शुरू कर देते थे।

सचिन इस स्लेज का जबाव अपनी बल्लेबाजी से देते थे। मैक्ग्रा अपने पूरे क्रिकेटिंग करियर में सचिन को 13 बार आउट किया है।  इनसे ज्यादा सचिन को आउट करने वाले बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन और ब्रेट ली हैं।

मैक्ग्रा का अंतरराष्ट्रीय करियर

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) का अंतरराष्ट्रीय करियर कमाल का रहा है। मैक्ग्रा ने टेस्ट मैच में 563 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 381 विकेट हासिल किए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर 376 मैच खेलने वाले मैक्ग्रा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट हासिल किए हैं।सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर 24 रन देकर 8 विकेट हासिल करना है।

यह भी पढ़ेंःजसप्रीत बुमराह की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य