RCB : आईपीएल (IPL) की सबसे लोक्रप्रिय फ्रैंचाइज़ी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत साल 2008 में की थी. आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक कोई आईपीएल (IPL) ख़िताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने आईपीएल में 3 फाइनल मुक़ाबले खेले है. 2009 में हुए आईपीएल के फाइनल में टीम को डेक्कन चार्जेर्स, साल 2011 में हुए आईपीएल में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को सनराइज़र्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को साल 2008 में किनफिशर के मालिक विजय माल्या ने ख़रीदा था लेकिन साल 2016 में उनके नाम पर कई तरह के आरोप लगे जिसके बाद विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम में मौजूद होने शेयर को बेच दिया था और अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) नहीं है. अगर आप जानना चाहते है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मालिक कौन है? कौन विराट कोहली (Virat Kohli) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से प्रति आईपीएल सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रूपये देती है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए.
हिना नागराजन है RCB के मालिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के पुराने मालिक विजय माल्या का सफर टीम के साथ साल 2016 में ही समाप्त हो गया था. साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रैंचाइज़ी को यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी ने अपने नाम कर लिया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की वॉल्यूम के आधार पर दुनिया की दूसरी बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी है. यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड एक मल्टीनेशनल कंपनी डिएगो की सब-डिविशनल कंपनी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मौजूदा सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हिना नागराजन (Hina Nagarajan) है.
हिना नागराजन ही देते है विराट कोहली को 16 करोड़ रूपये
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रैंचाइज़ी से साल 2008 से खेल रहे है. आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली को अंडर 19 खिलाड़ियों के लिए बने ड्राफ्ट में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन आज आईपीएल 2024 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से एक सीजन खेलने के लिए यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के मौजूदा सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हिना नागराजन ही विराट कोहली (Virat Kohli) को 16 करोड़ रूपये प्रदान करती है.
22 मार्च को मैदान पर वापसी करेंगे किंग कोहली
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में मौजूद थे. विराट कोहली ने बीते 2 महीने से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. ऐसे में 22 मार्च वो तारीख होने वाली है. जिस दिन किंग कोहली लगभग 2 महीने के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करते हुए नज़र आएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुक़ाबले में खेलते हुए नज़र आएंगे.
19 मार्च को RCB के अनबॉक्स इवेंट में शामिल होंगे विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़े अपडेट की बात करें विराट हाल ही में भारत वापिस लौटे है. ऐसे में सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 19 मार्च को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के अनबॉक्स इवेंट का आयोजन होने वाला है. इसी इवेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल 2024 सीजन के जर्सी को लॉन्च किया जाएगा वहीं इस दिन विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बल्ले से नहीं बल्कि बातों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट समर्थको एंटरटेन करते हुए नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें: वॉटसन ने ठुकराया पाकिस्तान के करोड़ों का ऑफर, भारत के साथ निभाई वफ़ादारी, IPL में निभाएंगे ये जिम्मेदारी