Shane Watson rejected Pakistan's Billion dollar offer to show loyalty towards India

Shane Watson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें संस्करण में व्यस्त रहे हैं। दरअसल वह पीएसएल 2024 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनकी टीम को पिछले दिनों एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइट के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें कि वॉटसन (Shane Watson) की कोचिंग से प्रभावित होकर पाकिस्तान टीम ने उन्हें कोच बनने का ऑफर दिया। हालांकि करोड़ों का ऑफर इस खिलाड़ी ने ठुकरा दिया। इसकी बड़ी वजह सामने आ रही है।

Shane Watson ने ठुकराया पाकिस्तान का ऑफर

Shane Watson
Shane Watson

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में पिछले कुछ महीनों के अंदर कई सारे बदलाव किए गए हैं। दरअसल पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप 2023 के दौरान खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट और बोर्ड की काया पलट कर दी गई। बाबर आजम को तीनों फॉर्मैट की कप्तानी से हटना पड़ा। साथ ही टीम के हेड कोच मिकी आर्थर और उनके सहायक कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई। वहीं अब शेन वॉटसन (Shane Watson) को यह पद ऑफर किया गया था, हालांकि उन्हें इसे सिरे से ठुकरा दिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

करोड़ों रुपये की कीमत को मारी लात

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई कि पाकिस्तान ने शेन वॉटसन (Shane Watson) की कोचिंग से प्रभावित होकर उन्हें हेड कोच बनने का ऑफर दे डाला। इसके लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के सामने मोटी कीमत रखी गई थी। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉटसन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से करीब 2 मिलियन अमेरिकन डॉलर 16,57,78,300 करोड़ रुपये की पेशकश हुई थी। ऐसे ऑफर को सामने पाकर कोई भी आसानी से हामी भर देता। ऐसा हुआ नहीं, इस महान ऑलराउंडर को यह मंजूर नहीं हुआ।

आईपीएल 2024 में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने पाकिस्तान द्वारा मिले कोचिंग के ऑफर को ठुकराकर सनसनी मचा दी। उनके इस फैसले पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। दरअसल इसके पीछे की बड़ी वजह का अब खुलासा हुआ है। यह 42 वर्षीय क्रिकेटर आगामी आईपीएल 2024 में बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। दरअसल उनका नाम टूर्नामेंट के कमेंटेटर की सूची में मौजूद है। साथ ही वह पहले से टीमों की कोचिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक और अतिरिक्त जिम्मेदारी से अपना मुंह फेर लिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उन्होंने काफी अच्छा काम किया।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स को एलिमिनेटर मैच में मिली हार

कराची में बीते 15 फरवरी को पीएसएल 2024 के तहत क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इस्लामाबाद की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई क्वेटा की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर के भीतर महज 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ इस्लामाबाद ने दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी जगह बना ली। अब उनका सामना पेशावर जाल्मी से होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा के साथ हो रहा है भेदभाव, प्रैक्टिस मैच से हिटमैन को किया बाहर