ऋषभ पंत की होगी वापसी, तो बेवजह टीम इंडिया से निकाले जायेंगे ये 2 खतरनाक विकेटकीपर, फिलहाल मचा रहे कोहराम 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): टीम इंडिया के स्टार विककेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में क्रिकेट के मैदान पर 15 महीने बाद वापसी कर करेंगे। बता दें कि, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और चोट के चलते आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे।

लेकिन अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट हैं और दिल्ली कैपिटल्स टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, अब ऋषभ पंत की वापसी से 2 खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को अपनी जगह टीम से गवानी पड़ेगी।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant की हो सकती है बहुत जल्द टीम इंडिया में वापसी

ऋषभ पंत की होगी वापसी, तो बेवजह टीम इंडिया से निकाले जायेंगे ये 2 खतरनाक विकेटकीपर, फिलहाल मचा रहे कोहराम 2

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब बहुत जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। क्योंकि, पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे और इसके बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है।

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, पंत की टीम इंडिया में वापसी जून 2024 में हो सकती है। अगर पंत टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो 2 बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को टीम से बाहर किया जा सकता है। जो इस समय टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन 2 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को होना पड़ सकता है बाहर

ऋषभ पंत की वापसी से सबसे बड़ा झटका युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को लगेगा। क्योंकि, पंत की जगह टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज फिक्स है और इसके चलते ध्रुव जुरेल को बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर होना पड़ा सकता है।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे जितेश शर्मा को भी टीम से बाहर किया जा सकता है और पंत की टीम में वापसी कराई जा सकती है। बता दें कि, ध्रुव जुरेल अबतक 2 टेस्ट मैचों में 87.5 की औसत से 175 रन बना चुकें हैं। जबकि जितेश शर्मा के नाम 9 टी20 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन हैं।

Rishabh Pant का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बहुत कम ही इंटरनेशनल मैचों में क्रिकेट दुनिया पर अपनी छाप छोड़ दी है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर करना बहुत मुश्किल माना जाता है। ऋषभ पंत अबतक 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन बना चुकें हैं और 56 पारियों में उनके नाम 5 शतक भी है। जबकि पंत ने 30 वनडे मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 865 रन बनाए हैं। वहीं, ऋषभ पंत ने 66 टी20I मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार