If Ruturaj Gaikwad does not play the next match this player will become the captain of CSK

CSK: बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था। उन्होंने अपने घर में इसे 78 रनों के जीत लिया था। इसी के साथ वह अंक तालिका में भी ऊपर पहुंच गए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुकाबले के दौरान कप्तानी पारी खेली। उनकी 98 रनों की पारी की बदौलत सीएसके (CSK) ने दो अहम अंक हासिल कर लिए। हालांकि इस मैच के दौरान ऋतुराज बुरी तरह चोटिल हो गए थे। ऐसे में अगले मैच में उनके खेलने पर संशय है। उनके स्थान पर एमएस धोनी नहीं बल्कि किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान दी जाएगी।

CSK को लगा सबसे बड़ा झटका

CSK
CSK

सीएसके (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम को बौना साबित करते हुए एक विशाल अंतर से मात दे दी। इस मैच के दौरान उनकी बल्लेबाजी के साथ उनकी गेंदबाजी भी काफी कमाल की रही थी। हालांकि मैच के दौरान उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई थी। दरअसल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई थी। इसके तुरंत बाद मैदान पर आए फीजियो ने जब उनका प्राथमिक उपचार करने की कोशिश की, तो चेन्नई के कप्तान दर्द से कराह उठे।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने सीएसके (CSK) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनकी चोट काफी गंभीर नजर आ रही थी। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पट्टी बांधकर फील्डिंग की थी। एक बात तो तय है कि मैच के बाद उनके हाथ का स्कैन किया गया होगा। अगर किसी तरह का क्रैक होगा, तो वह आगामी कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। उनके स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल सकते हैं। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने साल 2022 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। ऐसे में उनके पास अच्छा अनुभव है।

अगले मैच में इस टीम से भिड़ेगी CSK

आईपीएल 2024 में सीएसके (CSK) का सामना अब पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच 1 अप्रैल को धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई में स्थित चेपॉक का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज चेन्नई की टीम के इस समय 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार सहित कुल 10 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगामी मैचों में उन्हें जीत दर्ज करने की जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें: तूफानी फॉर्म के बावजूद जेक फ्रेशर मेगर्क ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर, इस खिलाड़ी ने खाई जगह

Advertisment
Advertisment