If Team India wants to win the T20 World Cup, then not Rohit but these two players should open

Team India: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करीब 1 हफ्ते पहले ही कर दिया था, जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों किया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से ओपन करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निभाने वाले हैं।

लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) को वाकई इस टूर्नामेंट को जीतना है तो रोहित को ओपनर के पद से हटना होगा और यह जिम्मेदारी किसी अन्य को निभानी होगी। आज के अपने इस आर्टकिल के जरिए हम दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से ओपन करना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को करना चाहिए Team India की ओर से ओपन

If Team India wants to win the T20 World Cup, then not Rohit but these two players should open

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 5 जून से आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जिसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मिलनी चाहिए। चूंकि इस समय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म काफी खराब है और वह नए बॉल से संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से अगर वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे तो भारत को फायदा हो सकता है।

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती 7 मैचों में ही रोहित शर्मा ने करीब 300 के आस-पास रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 30 के आस-पास रन बनाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से 12 मैचों में 30.00 की औसत और 152.77 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 330 रन निकले हैं। बीते 5 पारियों में उन्होंने क्रमश: 6, 8, 4, 11 और 4 रन बनाए हैं, जोकि वाकई चिंता का विषय है। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई और मैनेजमेन्ट क्या फैसला लेती है और ओपन करने की जिम्मेदार कौन संभालता है।

इस साल भारत ने जीता था आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में अपना पहला और आखिरी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता था। उसके बाद से अभी तक भारतीय टीम एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। उस दौरान टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन जीता था, जोकि उसने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 5 मुंबई इंडियंस, 5 CSK के खिलाड़ियों को मिला मौका