वर्ल्ड कप (World Cup): वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट शानदार जीत हासिल कर छठवीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। जबकि टीम इंडिया का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया।
वहीं, अब साल 2027 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है। लेकिन अगर इस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी खेलते रहे तो टीम का सपना एक बार फिर टूट सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है वर्ल्ड कप जीतने का सपना
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की। जबकि बल्लेबाजी में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया चैंपियन नहीं बन सकी। बात करें अगर साल 2027 वर्ल्ड कप की तो इस वर्ल्ड कप में अगर सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को मौका मिलता है तो टीम इंडिया का सपना एक बार फिर टूट सकता है। क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते 2027 में भी अगर इन्हें मौका मिलता है तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर टूट सकता है।
फाइनल मुकाबले में रहा खराब प्रदर्शन
बात करें वर्ल्ड कप 2023 में इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र चार रन ही बना सके। जबकि ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और सूर्या 28 गेंद में मात्र 18 रन ही बना सके। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी फाइनल मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और 7 ओवर में 45 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट झटके।
2027 में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में साल 2027 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2027 भी अक्टूबर और नवंबर के महीने में ही खेला जाना है। अगर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो हार हाल में एक बेहतरीन प्लेइंग 11 के साथ उतरना होगा जो की किसी भी टीम को हराने में सक्षम हो।