T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आगामी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज काफी अहम है, क्योंकि उस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है। जिसका बल्ला चलने पर विराट कोहली का करियर खत्म हो सकता है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो सकते हैं। यही वजह से की कई विराट फैंस अभी भी दुआ कर रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए पर उस खिलाड़ी के बल्ले से रन न निकले।
तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है जिसके चलने न चलने से विराट का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना तय होगा।
T20 World Cup 2024 मिस कर सकते हैं विराट कोहली!
दरअसल, विराट कोहली ने अपना अंतिम टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी उनका खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
साथ ही मैनेजमेन्ट ने उनके रिप्लेसमेंट को लगातार मौका देना शुरू कर दिया है, जिसके लिए अंतिम पड़ाव साउथ अफ्रीका सीरीज है। अगर वह वहां अच्छा खेल जाता है, तो विराट कोहली का टी20 टीम से हमेशा के लिए बाहर होना तय है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ कर देंगे विराट का करियर खत्म!
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 क्रिकेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है और उनका हालिया फॉर्म भी काफी जबरजस्त है। जिस वजह से कई एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि वह अगले विराट कोहली हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर उनका बल्ला चलता है तो वह हमेशा के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। जिसके बाद विराट को बाहर जाना पड़ सकता है। हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय बाकि है।
ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 16 पारियों में उनके बल्ले से 37.69 की औसत और 142.02 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 490 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ा है। गायकवाड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन की शतकीय पारी खेलकर अपना दम दिखाया था।
यह भी पढ़ें: धोनी से भी बड़ा फिनिशर बनने की राह पर चला ये भारतीय खिलाड़ी, हर मैच में मचाता हैं कोहराम