इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली पाकिस्तान टीम के करारी हार के बाद अब हर कोई पाक टीम की जमकर आलोचना कर रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम अब तक श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर पाई है। लेकिन इसके बाद पाक टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते अब टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बहुत कम हो गई है।
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाक टीम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) अपने आप से ही बात करते नजर आ रहे हैं और इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अफगानिस्तान की पिटाई से पागल हुए इफ्तिखार अहमद!
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने स्कोर बोर्ड पर 282 रन बनाए। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम बेहतरीन बल्लेबाजी की और 8 विकेट से मुकाबला जीता।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाक टीम के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी देख बौखला गए और वह अपने आप से ही बात करने लगे। ऐसा लग रहा था कि मानो चेन्नई के मैदान पर भूत आ गया हो और इफ्तिखार अहमद को कुछ समझ नहीं आ रहा था वह क्या करें। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद फैंस भी जमकर मजे ले रहे हैं।
यहां देखें Video:
Can anyone decode why Iftikhar talking to himself?? pic.twitter.com/s403tYWTh0
— 24 (@Chilled_Yogi) October 24, 2023
इफ्तिखार अहमद ने खेली थी 40 रनों की शानदार पारी
अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही थी और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम लगातार विकेट खोती गई और 50 ओवर में 282 रन ही बना सकी।
बात करें अगर इफ्तिखार अहमद की तो इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और 27 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद मदद से ताबड़तोड़ 40 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में भी इफ्तिखार अहमद ने 5 ओवर में मात्र 27 रन ही खर्च किए। लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की बावजूद पाकिस्तान टीम को हार मिली।