जॉन सीना (John Cena): क्रिकेट में अक्सर चौकों और छक्कों का रोमांच देखा जाता है। बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से तो वहीं गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से मैदान में दर्शकों को रोमांचित करते रहते हैं। इसके अलावा कभी कोई फील्डर अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को हैरान कर देता है। आए दिन ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैरते हुए दिखाई दे जाते हैं।
लेकिन वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक अलग ही वाकया देखने को मिला है। जिसमें अंपायर ने गेंदबाज से मजे लेने की कोशिश की लेकिन अंपायर की ये कोशिश उन्हीं को महंगी पड़ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अंपायर बीच मैदान पर बने John Cena
वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेली जा रही है। जो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुकी है। गुरुवार यानी 21 सितंबर को कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। जिसमें ऐमज़ान वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने थीं। मैच के दौरान एक बेहद अजीब वाकया देखने को मिला था। लाइव मैच में अंपायर ने ऐसा अजीबोगरीब तरीके से खिलाड़ी को नॉट आउट दिया कि जिसके बाद उनकी ही खुद की बेइज्जती हो गई।
दरअसल त्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी के 5 वें ओवर में जब गुयाना ऐमज़ान वारियर्स के कप्तान इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर बल्लेबाज मार्क देयल ने स्वीप मारने के प्रयास किया और वो गेंद से संपर्क नहीं कर पाए। गेंद सीधे उनके पैड से जा टकराई। इसपर इमरान ताहिर ने अपील की जिसे अंपायर ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के अंदाज में नकार दिया। सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इसके बाद इमरान ताहिर ने रिव्यू लिया आर बल्लेबाज को आउट दे दिया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने चित-परिचित अंदाज में जश्न मनाया।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया
कैरिबियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालिफ़ायार में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना ऐमज़ान वारियर्स को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवरों में 7 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब 23 सितंबर को गयाना की टीम जमैका तलावास के खिलाफ क्वालीफायर 2 में फाइनल की सीट पक्की करने उतरगी।
Also Read: रोहित शर्मा ने खोज निकाला ईशान किशन का खतरनाक रिप्लेसमेंट, वर्ल्ड कप टीम में ईशान को करेगा रिप्लेस