In search of these 3 players like Gold, India lost these 3 players like Diamond

भारत: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे है टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। जबकि उनकी जगह तीन युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

लेकिन अब तक उन खिलाड़ियों का कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) और बीसीसीआई (BCCI) कुछ युवा खिलाड़ियों की खोज में अपने अनुभवी खिलाड़ियों को खो चुकी है।

Advertisment
Advertisment

पुजारा की जगह गिल

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जगह नहीं मिली है। चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में अब युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया जा रहा है। बता दें कि, तीन नंबर पर अब टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हैं।

लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि, चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 43 की औसत से 7195 रन बनाएं। वहीं, शुभमन गिल 19 टेस्ट मैचों में 31 की औसत से 981 रन ही बना सकें।

रहाणे की जगह अय्यर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया था और दोनों पारियों में ही रहाणे ने अर्शतक लगाया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। रहाणे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।

जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में मात्र 31 रन ही बना सके थे। वहीं, बात करें अगर दोनों खिलाड़ियों की करियर की तो रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 38 के औसत से 577 बनाए हैं। जबकि अय्यर 11 टेस्ट मैचों में 697 रन बनाने में सफल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी बहुत ही साधारण रही है। जिसका सबसे बड़ा शार्दुल ठाकुर की खराब गेंदबाजी रही है। शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है और टीम में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिली है।

लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए ईशांत शर्मा विदेश में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खेलते थे और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। लेकिन इसके बावजूद अब शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा रहा है। बता दें कि, इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट ही झटक पाए हैं।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 6 साल बाद दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी, रिंकू को भी मौका