भारत
भारत

भारतीय टीम को आज पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के मैदान में एशिया कप का मैच खेलना है। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला यह मैच क्रिकेट का महामुकाबला है, इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुपों के अंदर रखा गया है, पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं तो वहीं दूसरे ग्रुप में टीम श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है।इन दोनों ही ग्रुपों से 2-2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी।

अगर पहले ग्रुप की बात करें तो यहाँ से अब पाकिस्तान की टीम सीधे ही सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई होते हुए दिख रही है, तो वहीं भारतीय टीम के लिए अभी भी संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसी आशंका है कि, टीम इंडिया अभी भी एशिया कप 2023 से बाहर हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस समीकरण से बाहर हो सकती है भारतीय टीम

भारत
भारत

पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला बहुत बड़े अंतर से जीता है और अगर वो आज का भी मैच अपने नाम कर लेती है तो वो सीधे ही सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम इस मैच में हार के साथ ही टूर्नामेंट से आधी बाहर हो जाएगी और इसके बाद अगर टीम इंडिया नेपाल के साथ भी अपना मैच हार जाती है। तब एशिया कप 2023 के सुपर 4 के दरवाजे भारतीय टीम के लिए बंद हो जाएंगे।

इस समीकरण में भारतीय टीम हो सकती है सुपर 4 में शामिल

अगर भारतीय टीम आज पाकिस्तान की टीम को यह मैच हरा देती है तो पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम नंबर 2 की पोजीशन में आ जाएगी। इसके बाद अगर भारतीय टीम नेपाल को भी हरा देती है तब भारतीय टीम एक टेबल टॉपर के तौर पर क्वालिफ़ाई कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर अगर टीम इंडिया यह मैच बड़े अंतरों के साथ जीत जाती है और नेपाल के विरुद्ध कम अंतरों से हार मिलने के बावजूद भारतीय टीम सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

आज करोड़ों भारतीय फैंस को हैं उम्मीदें

आज के मैच में हर एक भारतीय समर्थक को भारतीय क्रिकेट टीम से बहुत उम्मीदें हैं। अगर आज भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल हो पाती है तो करोड़ों भारतीय समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर अगर भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो इससे फैंस के चेहरे में मायूसी छा जाएगी।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – विराट नहीं रोहित हैं गौतम गंभीर के असली दुश्मन, गौती ने कैप्टन को ही बना दिया बलि का बकरा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...