ind-vs-aus-raipur-shaheed-veer-narayan-singh-stadium-bill-controversy-bcci-new-detail

BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 1 नवंबर को रायपुर के मैदान पर 5 मुकाबलों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने मुकाबला बड़े ही शानदार तरीके से 20 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों कई सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

अब सीरीज का आखिरी और पाँचवा मुकाबला कल यानी 3 नवंबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के चौथे मुकाबले की बात करें तो इसके लिए 1.5 करोड़ का बंदोबस्त किया गया तब जाकर पूरा हो पाया ये मैच। क्या है 1.5 करोड़ रुपयों का माजरा आइए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

BCCI की ओर से नहीं था स्टेडियम में बिजली का इंतजाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में BCCI की हुई भयंकर बेइज्जती, डेढ़ करोड़ खर्च कर बचाई लाज 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया।  टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।  और साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली।  लेकिन मैच शुरू होने से पहले एक विवाद शुरू हो गया था।

रायपुर के जिस स्टेडियम में मैच होना था उसे स्टेडियम में बिजली का कोई बंदोबस्त नहीं था।  पिछले 5 साल से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का बिजली का बिल नहीं चुकया था। जिसके चलते स्टेडियम में बिजली का कोइ इंतजाम नहीं था।

1.5 की मशीनों के चलते पूरा हो पाया मैच

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला था।  ऐसे में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन किसी भी तरह से इस मुकाबले को पूरा करवाना चाहता था।  इसके लिए उन्होंने एक जुगाड़ बिठाई।  छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने लगभग डेढ़ करोड़ की कीमत के कई सारे जनरेटर सेट्स का बंदोबस्त किया।

Advertisment
Advertisment

जिनके चलते ही स्टेडियम के फ्लड लाइट्स और स्टेडियम में बाकी जगह की बिजली का इंतजाम हो पाया।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा मुकाबला जैसे तैसे करके जुगाड़ के भरोसे पूरा हो पाया। इस साल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया था इसी मैदान पर वहां भी कुछ इस तरह का ही बंदोबस्त किया गया था।

Also Read: अफ्रीका दौरे पर नहीं मिला मौका, तो विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया कोहराम, मात्र 3 की इकोनॉमी से चटकाए इतने विकेट

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.