ind-vs-ban-team-india-announced-against-bangladesh-kl-rahul-shami-return-gill-gets-a-chance-to-open

IND vs BAN: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने में व्यस्त है। भारत ने ग्रुप स्टेज में 3 जबकि सुपर 8 का पहला मुकबला जीत लिया है। अब अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश से है। अब इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होगा, इसकी चर्चा जोरों शोरों पर हैं।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम कल होने वाले मैच के बारे बात कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं। दरअसल हम भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की बात कर रहे हैं, जोकि सितंबर में खेली जाएगी। ऐसे में समझते हैं कि इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल-शमी की होगी वापसी!

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और मोहम्मद शमी की भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है। ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी तो पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शमी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे। चोटिल होने के बावजूद भी शमी ने 7 मैच खेले और 24 विकेट लेकर टॉप पर रहे। ऐसे में इस खिलाड़ी की वापसी WTC फ़ाइनल 25 के हिसाब से काफी अहम भी हो जाता हैं।

वहीं, केएल राहुल के भी दिन कुछ ठीक नहीं है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी वो चोटिल हुए थे। चोट के कारण राहुल सभी मैच नहीं खेल पाए थे। 1 मैच की दो पारियों में उन्होंने मात्र कुल 108 रन ही बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2024 भी उनका अच्छा नहीं गया तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से उनका पत्ता भी कट गया। इस सीजन उन्होंने 37.14 की औसत से 14 मैचों में 520 रन बनाए। हालांकि, राहुल अनुभवी हैं, तो उन्हें इस लिहाज से शामिल करना अहम भी हो जाता है।

बतौर ओपनर खेलेंगे गिल!

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के टेस्ट सीरीज में हो सकता है, कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल को बतौर ओपनर मौका दें क्योंकि जबसे गिल ने नंबर तीन पर बैटिंग शुरू की है, उनका प्रदर्शन गिर गया है। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमे से उनके बल्ले से अब तक 2 शतक ही निकल पाए हैं। उन्होंने अब तक मात्र 618 रन ही बनाए हैं।

वहीं, जायसवाल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं दिखा और यही कारण है कि कप्तान रोहित उन्हें वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे रहे हैं। जयसवाल ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में मात्र 435 रन ही बनाए थे। ऐसे में इस सीरीज से शायद उन्हें आराम दे दिया जाए।

Advertisment
Advertisment

क्या इन्हें भी मिलेगा मौका?

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के टेस्ट सीरीज में शमी, राहुल और गिल के आलावा 12 और दिग्गजों को मौका मिल सकता है। इसमें रोहित शर्मा, कोहली, सरफ़राज़, जडेजा से लेकर ईशान और ऋतुराज हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह को शायद डेब्यू का मौका मिल जाए। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर को चेन्नई में जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह

ये भी पढें: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! वापसी के साथ पंत कप्तान, शमी-राहुल की वापसी