ind-vs-nz-team-india-announced-for-the-test-series-against-new-zealand-pant-returns-as-captain-shami-rahul-return

IND vs NZ: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में जहाँ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम विश्व चैंपियन बनने की राह पर है। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 29 जून को भारत फ़ाइनल खेलता हुआ नजर आएगा और हो सकता है कि टीम इंडिया ट्रॉफी भी जीत जाए। इसी बीच BCCI ने टीम इंडिया के नए शेड्यूल का ऐलान किया है।

ये मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। कीवी टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर आ रही है जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच अटकलों का दौर भी चल पड़ा है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत हो सकते हैं कप्तान

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। दूसरा मैच 24 अक्टूबर जबकि आखिरी मैच 1 नवंबर को खेला जाएगा। जैसा कि सभी जानते हैं कि भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। ऐसे में हो सकता है कि वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिले। भारत के कप्तान में बोर्ड बदलाव कर सकता है।

हो सकता है कि BCCI एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपे और वो कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हो सकते हैं। बता दें कि भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 5 मैचों में कप्तानी की है जिसमे से 2 में जीत 2 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, पंत को आईपीएल में भी कप्तानी का भी अनुभव है। ऐसे में वो इस रोल के लिए फिट हो सकते हैं।

शमी-केएल की वापसी

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों के टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी और केएल राहुल वापसी कर सकते हैं। हाल ही में केएल राहुल आईपीएल 2024 में नजर आए थे जहाँ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 520 रन बनाए लेकिन औसत 37.14 का ही रहा।

वहीं, 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने एक भी टी20 मैच भारत के लिए नहीं खेला है जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल उनका आखिरी ODI मैच था। हालांकि, टेस्ट वो खेल रहे हैं। इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था, तो ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में उनकी वापसी फिर से होनी तय है क्योंकि उनका अनुभव न्यूजीलैंड के खिलाफ काम आएगा।

Advertisment
Advertisment

वहीं, शमी की बात करें तो इस टेस्ट सीरीज में भी वो चोट से वापसी कर सकते हैं। आखिरी बार वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते दिखे थे। शमी भारत के टेस्ट फॉर्मेट के बादशाह हैं और उनका होना टीम को काफी मदद भी करेगा। उन्होंने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट हासिल किये हैं।

इन्हें भी मिल सकता है मौका

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के मैच में केएल राहुल, शमी और पंत के आलावा 12 और खिलाड़ी शामिल किये जा सकते हैं। स्क्वॉड में रोहित शर्मा को अनुभव के लिए शामिल किया जा सकता है। साथ ही विराट कोहली भी टीम में होंगे। पंत युवा कप्तान रहेंगे ताकि इन दोनों से अच्छा सपोर्ट मिले। वहीं, स्क्वॉड में जायसवाल, सरफ़राज़, जडेजा, अश्विन, अक्षर, बुमराह, सिराज, गिल, ईशान और गायकवाड़ को चुना जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़

ये भी पढें: 6,6,6,6,6,6…. 30 चौके, 7 छक्के, शिखर धवन को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 150 गेंदों पर 248 रन ठोक मचाया कोहराम