Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs ENG: पहले दिन के खेल में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड, जो रूट टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा करने वाले बने विश्व के इकलौते बल्लेबाज

Ind vs Eng 4th Test Match, Day 1 Stats

Ind vs Eng 4th Test Match, Ranchi: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसकी शुरुआत आज (23 फरवरी) से हुई है।

इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले बल्लेबाजी करते दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश बल्लेबाजों ने 302 रन बना लिए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें 7 विकेट गंवाना पड़ा है। इस समय इंग्लैंड की ओर से जो रुट 106 और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में अब तक पहली पारी में जो रुट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं भारत की ओर से अपना डेब्यू कर रहे आकाश दीप (Akash Deep) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए हैं। इन्हीं सब चीजों के साथ इस मुकाबले में कई बड़े रिकार्ड्स बने हैं, जोकि कुछ इस प्रकार हैं।

Ind vs Eng 4th Test Match, Day 1 Stats

Ind vs Eng 4th Test Match, Day 1 Stats

1. जो रुट ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया।

2. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

3. टेस्ट में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1000 रन + 100 विकेट

  • जॉर्ज गिफेन बनाम इंग्लैंड
  • मोनी नोबल बनाम इंग्लैंड
  • विल्फ्रेड रोड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • गारफील्ड सोबर्स बनाम इंग्लैंड
  • इयान बॉथम बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • आर अश्विन बनाम इंग्लैंड

4. सबसे तेज 19,000 अंतर्राष्ट्रीय रन

  • विराट कोहली- 399 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर – 432 पारियां
  • ब्रायन लारा – 433 पारियां
  • जो रूट – 444 पारियां*

5. जो रूट 19,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

6. गेंदों का सामना करने के हिसाब से जो रूट के लिए सबसे धीमा 100 रन

  • 259 गेंदें बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2019
  • 247 गेंदें बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2013
  • 219 गेंदें बनाम भारत रांची 2024
  • 200 गेंदें बनाम भारत लॉर्ड्स 2021
  • 199 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2022

7. सक्रिय क्रिकेटरों में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

  • 80 – विराट कोहली
  • 49 – डेविड वार्नर
  • 47 – जो रूट
  • 47 – रोहित शर्मा
  • 45 – केन विलियमसन
  • 44 – स्टीवन स्मिथ

8. जो रूट का भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में 13वां शतक, स्मिथ और पोंटिंग के 14-14 शतकों से एक पीछे।

9. जो रूट भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

  • जो रूट – 10 (52 पारी)
  • स्टीवन स्मिथ – 9 (37 पारी)
  • रिकी पोंटिंग – 8 (51 पारी)
  • विव रिचर्ड्स – 8 (41 पारी)

10. एक टेस्ट टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक

  • 19 – ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड
  • 13 – गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
  • 12 – हॉब्स बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 12 – एस स्मिथ बनाम इंग्लैंड
  • 11 – सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 10 – रूट बनाम भारत*
  • 10 – सांगा बनाम PAK
  • 10 – सोबर्स बनाम इंग्लैंड

11. डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रुट

51* मैच 93 पारी – 4170 रन

यह भी पढ़ें: रोहित और हार्दिक ग्रुप में बंटे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, ये 4 प्लेयर हिटमैन के साथ, तो नए कप्तान की चमचागिरी कर रहे ये 3 खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!