Mumbai Indians players divided into Rohit and Hardik groups, these 4 players are with the hitman, and these 3 players are flattering the new captain

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले ही आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) दो ग्रुप्स में बंट गई है। एक ग्रुप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। तो वहीं दूसरे ग्रुप में एमआई (MI) के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं।

दोनों स्टार खिलाड़ियों के साथ ही साथ टीम के कई छोटे खिलाड़ी भी ग्रुप में बंट गए हैं। कुछ खिलाड़ी रोहित की तरफदारी कर रहे हैं। जबकि कुछ ने हार्दिक की चमचागिरी शुरू कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और किस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप्स में बंट रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित और हार्दिक ग्रुप में बंटे Mumbai Indians के खिलाड़ी!

Mumbai Indians players divided into Rohit and Hardik groups, these 4 players are with the hitman, and these 3 players are flattering the new captain

दरअसल, आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अचानक अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है। यही कारण है कि एमआई के दोनों कप्तानों में मतभेद हो गया है। साथ ही एमआई के कई पुराने और नए खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में बिखर गए हैं। कुछ खिलाड़ी रोहित का साथ दे रहे हैं। जबकि कुछ ने हार्दिक की चमचागिरी शुरू कर दी है।

रोहित-हार्दिक ग्रुप में बंटे ये तमात खिलाड़ी!

बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2013 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड किया है, जिस वजह से कई सीनियर खिलाड़ी अचानक उन्हें कप्तानी से हटाए जाने से नाराज हैं। उनमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है।

सूर्या और बुमराह ने सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में इस फैसले का विरोध भी किया था। जबकि दूसरी ओर ईशान किशन, नेहल वढेरा और तिलक वर्मा हार्दिक के साथ हैं। इन दिनों ईशान टीम इंडिया का साथ छोड़ हार्दिक के साथ नेट्स प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन खेला जाएगा मुंबई इंडियंस का पहला मैच

मामूल हो कि बीसीसीआई ने गुरूवार आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ खेलना है, जोकि गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या एक साथ बिना किसी परेशानी खेलेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: ईशान-अय्यर की छुट्टी, तो इन 3 खिलाड़ियों का BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन, जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी