IND vs USA

IND vs USA: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 लगभग आधे चरण में पहुंच गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब समाप्त होने वाले हैं। बता दें कि इसके बाद सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो वह 12 जून को अपना अगला मैच खेलेगी।

अमेरिका (IND vs USA) के साथ उनकी भिड़ंत होने वाली है। हालांकि इस मैच से पूर्व भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके अनुसार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने नए 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी किया है। इसमें कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं। आइए विस्तार से उन बदलावों पर चर्चा करते हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs USA: भारतीय स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव

Team India
Team India

ग्रुप-ए से कौन सी टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस रेस में फिलहाल टीम इंडिया और अमेरिका आगे है। दोनों टीमों के दो मैचों में दो जीत समेत कुल 4 अंक हैं। ये दोनों टीमें अब 12 जून को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

हालांकि इस मैच से पूर्व भारतीय टीम के स्क्वॉड में कुछ नए प्लेयर्स को शामिल किया गया है। दरअसल खबरों के मुताबिक 4 खिलाड़ी जो रिजर्व की भूमिका में थे, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जाने वाली है। यानि आवेश खान, रिंकू सिंह, खलील अहमद और शुभमन गिल को बड़ा मौका मिलने वाला है।

ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी स्क्वॉड से होंगे बाहर

भारतीय टीम जब अमेरिका (IND vs USA) के विरुद्ध मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उनकी प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ी गायब रह सकते हैं। इनमें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज होंगे। दरअसल इन तीनों प्लेयर्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में सूर्या की जगह शुभमन गिल, दुबे की जगह रिंकू सिंह, जडेजा की जगह खलील अहमद और सिराज की जगह आवेश खान आ सकते हैं।

कुछ ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

टी20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार यादव ने एक मैच में केवल 7 रन बनाए हैं। शिवम दुबे का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है। दो मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 3 रन दर्ज हैं। रवींद्र जडेजा का तो दो मैचों में खाता भी नहीं खुला है। विकेट और रन की तालिका में उनके फिलहाल शून्य अंकित है। मोहम्मद सिराज के खाते में अब तक दो मैचों को मिलाकर एक ही विकेट दर्ज है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच जिम्बाव्बे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर कोच, भारत को मिला नया कप्तान, तो पराग-अभिषेक समेत 5 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू