ind vs aus toss report

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई हुई है. भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेला जा रहा है लेकिन 5 मैचों की टी-20 सीरीज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के बाद खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है और पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने केएल राहुल के कप्तानी में 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. हालांकि, अब फैंस के लिए एक बूरी ख़बर आ रही है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द भी हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

रद्द हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर में खेला जाएगा और अब ख़बर ये आ रही है ये मुकाबला रद्द भी हो सकता है.

दरअसल, 24 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा और उस दिन इंदौर में बारिश की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं ऐसे में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान बारिश आ जाती है तो इस स्थिति में ये मुकाबला रद्द भी किया जा सकता है.

कुछ ऐसा है मौसम का हाल

24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले में बारिश की संभावना बन रही है. नीचे दिए गए इस तस्वीर में आप इंदौर के मौसम के मिजाज को समझ सकते हैं.

India-Australia's second ODI may be canceled due to rain

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा था पहले मुकाबले का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है. उस मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गेंदबाजी के दौरान भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 50 ओवर में 276 रन बनाए थे. जिसका मुकाबला करने आई भारतीय टीम ने 5 विकेट से काफी आसानी से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लिया. भारत के तरफ से शुभमन गिल ने 74 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन, सूर्यकुमार यादव ने 50 रन तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा ने दोहराई कोहली वाली गलती, वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki