Rishabh Pant Captain ZIM vs IND T20 Series

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए प्लेटफॉर्म है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर कई खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते हैं। खासतौर से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में यानी की टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम को कई खिलाड़ी आईपीएल के जरिये ही मिलते हैं। हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी को इसका इनाम मिला है।

टी20 सीरीज के लिए बनेगा कप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान की भूमिका निभा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया के कप्तानी की भूमिका सौंपी जा सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के बाद जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो उनके लिए यह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम होगा।

Advertisment
Advertisment

IPL में Rishabh Pant का प्रदर्शन

कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लगभग डेढ़ साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अपना कौशल दिखाया है। पंत ने इस सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं। इन 10 मैचों में पंत ने 46.38 की बल्लेबाजी औसत और 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से अब तक 371 रन बना चुके हैं। पंत ने इस सीजन में 88 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 23 छक्के और 29 चौके लगाए हैं और साथ ही साथ तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं, विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत ने 11 कैच पकड़े हैं और इसके साथ ही उन्होंने 3 स्टंपिंग की है।

प्वाइंट्स टेबल में पंत की टीम

ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में पांच जीत और इतने ही हार के साथ आईपीएल अंक तालिका में 10 अंको के साथ छठवें स्थान पर है। डीसी का नेट रन रेट -0.276 का है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुकाबले जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। हालांकि, दिल्ली ने अपने पिछले पांच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अगर वें अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो वें प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।

यह भी पढें: बड़ी खबर: BCCI ने मानी PCB की बात, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, इस दिन होगी बाबर की टीम से भिड़ंत