भारत को मिल गई नई बुमराह-शमी की जोड़ी, एक बाउंसर से करता शिकार, तो दूसरा यॉर्कर से उड़ाता स्टंप 1

बुमराह-शमी (Bumrah-Shami): भारत की मेजबानी में अभी हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला गया था। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

जिसके चलते टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीते थे। हालांकि, अभी यह दोनों तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप के बाद आराम कर रहे हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं,टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दो और नए तेज गेंदबाज मिल गए हैं जो कि किसी भी विपक्षी टीम के नाक में दम कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बुमराह-शमी जैसे मिले 2 धाकड़ गेंदबाज

भारत को मिल गई नई बुमराह-शमी की जोड़ी, एक बाउंसर से करता शिकार, तो दूसरा यॉर्कर से उड़ाता स्टंप 2

भारतीय टीम में इस समय जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी 2 सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं। जिनकी लाइन लेंथ, यॉर्कर और बाउंसर गेंद किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है। लेकिन इस समय टीम इंडिया में दो नए तेज गेंदबाज हैं जो कि अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह की।

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंद के लिए जाने जाते हैं। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा तेज बाउंसर से किसी भी बल्लेबाज को परेशानी में डाल सकते हैं। यह दोनों तेज गेंदबाज भविष्य में चलकर टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं।

अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की। तो अब तक अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें कि वह अब तक कोई विकेट नहीं झटक सके हैं। लेकिन हर्षदीप सिंह का T20 इंटरनेशनल करियर में शानदार रिकार्ड रहा है। अब तक अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए 42 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें 20 की औसत से 59 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

प्रसिद्ध कृष्णा का इंटरनेशनल करियर

27 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 17 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 25 की औसत से 29 विकेट चटका चुके हैं। बता दें कि, प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट झटके हैं।

Also Read: अफगानिस्तान को कमजोर समझ चुनी गई भारत की C टीम, मिले टीम इंडिया को नए कप्तान और उपकप्तान