India has confirmed its seat in WTC other finalist will be decided between these 2 teams

WTC: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। भले ही वह एक बार भी खिताब जीतने में नाकाम रही हो, मगर उन्होंने दो लगातार बाद डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। पहली बार उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें चैंपियन बनने से महरूम कर दिया। टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है। उनके अलावा जो टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी, उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

WTC प्वॉइंट्स टेबल में भारत सबसे ऊपर

Team India
Team India

भारतीय टीम पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आ रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में उन्होंने मेहमान टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दे दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका पर नजर डालें तो टीम इंडिया इस समय शीर्ष पर काबिज है। उनके अब 9 मैचों में 6 जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 74 प्वॉइंट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। कंगारू टीम अब डब्ल्यूटीसी (WTC) प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, मात्र 15 साल के खिलाड़ी को इंटरनेशनल में दिया मौका, टूटा सचिन का रिकॉर्ड

WTC फाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना तय

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका हैं। उन्होंने अब तक दो बार हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में लगातार दो बार जगह बनाई है। वहीं 2025 में होने वाले डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में वह एक बार फिर क्वालिफाई कर सकती है। दरअसल इस चक्र में अब उन्हें 10 मुकाबले खेलने हैं। इसमें से अगर 5 टेस्ट वह जीत लेती है, तो खिताबी मुकाबले में तीसरी बार जगह बना लेगी। ऐसे में देखना है वह इस बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है या नहीं।

इन टीमों के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अब अगली टेस्ट सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। सितंबर-अक्टूबर में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी। कीवी टीम अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी। ये दोनों घरेलू टेस्ट सीरीज खत्म होते ही साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी।

ये हो सकती है दूसरी फाइनलिस्ट टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं उनके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इस टीम ने 12 मुकाबलों में से 8 मैच जीते हैं। वहीं तीन हार और एक ड्रॉ सहित उनके अब 90 अंक हैं। उनकी जीत का प्रतिशत 62.50 है। तीसरे पायदान पर इस समय न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। उनके अब 6 मुकाबलों में से तीन जीत और तीन हार सहित कुल 36 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से एक टीम भारत के बाद दूसरी फाइनलिस्ट हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: जब दो हैवानों ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता संग किया था रूह कंपा देने वाला काम, ट्रॉमा में चली गई थी एक्ट्रेस, निकलने में लगे कई साल