Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फैंस के लिए आई खुशखबरी, ACC के फैसले के बाद झमाझम बारिश में भी खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मैच

फैंस के लिए आई खुशखबरी, ACC के फैसले के बाद झमाझम बारिश में भी खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मैच 1

30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार इस एशिया कप (Asia Cup) को पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मिलकर होस्ट कर रहे हैं। भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup) में अपने सभी मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलते हुए नजर आएगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के मैदान पर है, दोनों ही टीमें 2022 टी 20 विश्वकप के बाद आमने सामने आ रही हैं।

क्रिकेट के इस महामुकाबले के बीच एक खबर सुनने में आ रही थी कि, यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इस बुरी खबर को सुनने के बाद दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी सी छा गई थी। लेकिन अब इस मैच से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर एक बार फिर से सामने आई है और इस खबर को इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर निखिल नाज ने ब्रेक की है।

मैच में 91 प्रतिशत बारिश का खतरा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 2 सितंबर को कैंडी में 90 से 91 फीसदी भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसी आशंका है कि, बारिश मैच शुरू होने के 3 -4 घंटे पहले से शुरू होगी और आधी रात तक हो सकती है। इसी खबर को लेकर निखिल नाज ने श्रीलंका के कैंडी के मौसम की पूरी गणित को समझाया है। इसको देखने के बाद तो अब यही लग रहा है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का आयोजन सफलतापूर्वक हो सकता है।

हल हाल में मैच करवाने की पूरी कोशिश

निखिल नाज ने शॉ के दौरान बताया कि, कैंडी शहर से पल्लेकल मैदान के बीच की दूरी करीब 11 किलोमीटर है, ऐसे में अगर एक जगह पर बारिश हो रही है तो यह पक्का नहीं है कि, दूसरे जगह पर भी होगी।

इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए निखिल नाज ने कहा कि, 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच इसी मैदान पर खेला गया था और उस समय कैंडी शहर में झमाझम बारिश हो रही थी।

मौसम विभाग और तमाम वेब साइट्स पर जो जानकारी मिल रही है वो कैंडी शहर की है और पल्लेकल के मौसम में कैंडी की अपेक्षा बेहतर बदलाव रहता है। बारिश अगर बहुत ज्यादा भी आती हैं, तो भी वहां अच्छा ड्रेनेज सिस्टम का इंतजाम किया गया है और साथ ही कम से कम 20-20 ओवर का तो मैच हो ही पाए इसलिए लिए ACC ने कई बड़े कदम उठाए हैं।

एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली को नहीं बल्कि मोहम्मद शमी ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का नंबर-1 खिलाड़ी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!