Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया का कार्यक्रम आने वाले समय में काफी व्यस्त रहने वाला है। इस टीम को कई सारी धुरंधर टीमों के साथ दो-दो हाथ करने हैं। इसमें साउथ अफ्रीका (South Africa) भी शामिल है। ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी।

वनडे सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। बता दें कि लंबे समय बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी होती हुई नजर आने वाली है। आइए विस्तार से हर पहलू पर इस आर्टिकल में आगे चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

South Africa ओडीआई सीरीज का शेड्यूल

Team India

भारत और साउथ अफ्रीका 2025 के आखिर यानि नवंबर-दिसंबर में एक दूसरे के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे व पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। हालांकि बीसीसीआई या साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। बता दें कि भारत में ही इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले ये दोनों टीमें 2023-24 में एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरी थी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। वहीं टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर रहा था। देखना होगा आगामी श्रृंखला में कौन सी टीम ज्यादा हावी रहेगी।

ईशान-शमी की वनडे टीम में होगी वापसी

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अनुशासनहीनता के चलते बोर्ड ने भारतीय टीम से बाहर कर दिया। फिलहाल व डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाकर दुबारा टीम इंडिया में वापसी की राहें तलाश रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए वह भारत की वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। उनके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इसी सीरीज के जरिए एक बार फिर एक्शन में नजर आ सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिक क्लासेन ने फिर मचाया कोहराम, 240 बॉल का सामना करते हुए बना डाला सबसे बड़ा स्कोर