Indian team announced for T20 World Cup, 2-2 players of CSK-RCB, 4 players of Mumbai Indians get a chance

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 30 अप्रैल को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें आईपीएल 2024 (IPL 2024) की स्टार टीमों के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 2-2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के 4 बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की टीम पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Indian team announced for T20 World Cup, 2-2 players of CSK-RCB, 4 players of Mumbai Indians get a chance

दरअसल, आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई निर्धारित की है, जिस वजह से एक-एक करके कई टीमों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने भी मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है।

वहीं उपकप्तान पद की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर है। इस टीम में सीएसके, आरसीबी के 2-2 और एमआई के 4 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

CSK-RCB और MI के इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अनाउंस की गई भारतीय टीम में चेन्नई की ओर से खेल रहे रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को मौका दिया गया है। जबकि बेंगलुरु की टीम से विराट कोहली और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इस टीम में मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि इसके अलावा इस टीम में आरआर (RR) की ओर से संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। साथ ही डीसी (DC) की ओर से ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिला है। इसके साथ ही कई अन्य फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि इन खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन होगा।

कुछ ऐसी है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

यह भी पढ़ें: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम आते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान! अब नहीं खेलना चाहता क्रिकेट