Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी, युवाओ को मिला मौका

Indian women's team for T20 series against Bangladesh

टीम इंडिया (Team India): अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) खेला जा रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। जबकि लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है। बता दें कि, आईपीएल 2024 के बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है।

जबकि आईपीएल 2024 के बीच ही भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। जहां बांग्लादेश और भारत के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की महिला टीम का चयन हो गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आएंगी।

हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी, युवाओ को मिला मौका 1

बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को दी गई है। बता दें कि, हरमनप्रीत कौर इस समय टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की कप्तान हैं। टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर का वाइट बॉल क्रिकेट कप्तानी में शानदार प्रदर्शन रहा है। क्योंकि, कौर अभी महिला क्रिकेट कप्तानी में तीसरे पायदान पर हैं। जिसकी कप्तानी में टीम सबसे ज्यादा मैच जीती है।

शोभना को मिला टीम में मौका

अभी हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) खेला गया था। जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम चैंपियन बनी थी। जबकि WPL 2024 में आरसीबी टीम की गेंदबाज़ आशा शोभना का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते आरसीबी टीम चैंपियन बनी थी। आशा शोभना के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय महिला टीम में जगह मिली है।

आशा शोभना ने 10 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल की थी और टीम को चैंपियन बनाने में एक अहम रोल निभाई थी। वहीं, इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से 74 रनों की पारी खेलनी वाली साजना सजीवन को भी बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू।

भारतीय महिला टीम का बांग्लादेश दौरा

  • 28 अप्रैल, बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला, पहला टी20 मैच
  • 30 अप्रैल, बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला, दूसरा टी20 मैच
  • 02 मई, बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला, तीसरा टी20 मैच
  • 06 मई, बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला, चौथा टी20 मैच
  • 09 मई, बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला, 5वां टी20 मैच

Also Read: हार्दिक पांड्या या शिवम दुबे? मीटिंग में लगी मुहर, रोहित-अगरकर इस ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप लेकर जाने को हुए तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!