T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगे हुए है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम स्क्वाड का चयन आने वाले दिनों में किया जा सकता है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट समर्थक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड की चर्चा करने के बजाए साल 2026 में होने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी दिख सकती है? उस पर चर्चा करते हुए नज़र आ रहे है.

ऐसे में आज हम भी आपको टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड किस तरह का दिख सकता है? इस पर विचार करते हुए नज़र आएंगे. सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत के हाथों में हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऋषभ पंत कर सकते है टीम इंडिया की कप्तानी

T20 World Cup 2026

साल 2026 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत समेत श्रीलंका के मैदानों पर खेला जाने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन किस महीने में होगा उसको लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया के संभावित टीम स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. ऐसे में इस बात की भी संभावना काफी अधिक है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के बजाए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधो पर भी हो सकता है.

कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने का मौका

जून के महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई अधिकांश तौर पर दिग्गज खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा रहा है. ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके 17 साल के बाद दुबारा वर्ल्ड चैंपियन बनेगी.

Advertisment
Advertisment

अगर टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में भी ऐसा नहीं होता है तो सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके देते हुए नज़र आएगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, सुयश शर्मा, शाहबाज़ अहमद, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और मोहसिन खान

यह भी पढ़े : BCCI के खिलाफ हुए रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज, जय शाह के इस फरमान पर सरेआम उठाई अपनी आवाज