India's T20 World Cup 2024 team will be selected again, not 1-2 but all 4 players will be left out.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब महज 27 दिनों का ही समय बचा हुआ है। जिसके चलते अब सभी क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ही चर्चा कर रहे हैं।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है। जबकि बात करें टीम की तो रोहित शर्मा एंड कंपनी पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। लेकिन 25 तक टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टी नटराजन को मिल सकता है मौका

दुबारा से चुनी जाएगी भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम, 1-2 नहीं पूरे 4 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी 1

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे टी नटराजन को टीम इंडिया के स्क्वाड और रिज़र्व खिलाड़ी में मौका नहीं मिला है। लेकिन नटराजन के शानदार फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई उनके सिलेक्शन को लेकर चर्चा कर सकती है और नटराजन को टीम में जगह दी जा सकती है। बता दें कि, 25 मई तक टीम में बदलाव करने के लिए समय दिया गया है।

जिसके चलते नटराजन को टीम में जोड़ने के बारे में सिलेक्टर सोच सकते हैं। टी नटराजन अबतक आईपीएल 2024 में 8 मैचों में ही 15 विकेट झटक चुकें हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। नटराजन को अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिल सकता है।

रिंकू सिंह और ऋतुराज पर भी हो सकती है चर्चा

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन अब ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

गायकवाड़ अबतक 10 मैचों में ही आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में 509 रन बना चुकें हैं। जबकि 10 पारियों में उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। वहीं, रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते उनके बार में भी विचार किया जा सकता है और अक्षर पटेल की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है।

केएल राहुल भी हैं लिस्ट में

जबकि इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम टीम इंडिया के स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है। केएल राहुल आईपीएल 2024 में बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते उनके नाम पर दोबारा चर्चा की जा सकती है। केएल राहुल आईपीएल 2024 में अबतक 10 मैचों में 406 रन बना चुकें हैं। राहुल को संजू सैमसन की जगह मौका मिल सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

Also Read: LSG में 3 तो KKR में 2 बड़े बदलाव, टॉप-2 में जगह बनाने के लिए दोनों ने तैयार की तगड़ी प्लेइंग इलेवन