T20 World Cup: 1 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरु हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी है। पिछले साल उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर जो स्क्वॉड चुना गया है, उसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को रिप्लेस करने जा रही है। आइए जरा विस्तार से पूरी खबर जानते हैं।
T20 World Cup स्क्वॉड का दुबारा होगा चयन
पिछले दिनों अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए 15 खिलाड़ियों से सजी टीम की घोषणा कर दी। इसमें सीनियर के अलावा युवा प्लेयर्स का अद्भुत मिश्रण है, जो भारत को खिताब जिताने का माद्दा रखते हैं। हालांकि सूची में कुछ खिलाड़ियों का नाम ऐसा हो, जो टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर पाने में विफल रहे हैं। इसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है।
टीम में चयन के बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज ने पिछले 5 मैचों में केवल 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान वह खासे महंगे साबित हुए हैं। दूसरी ओर यशस्वी जयसवाल के बल्ले से पिछली पांच पारियों में 4, 24, 4, 67 और 24 के स्कोर आए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले दाएं हाथ के लेग स्पिनर का पिछली पांच पारियों में बॉलिंग फिगर 0/41, 0/62, 48/1, 22/1, 31/2 का रहा है।
इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
आईसीसी ने सभी 20 टीमों को निर्देश दिए हैं, कि वह 25 मई तक अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर दें। ऐसे में टीम इंडिया के दुबारा चयन होने की संभावना है। उस लिहाज से यशस्वी जयसवाल की जगह अभिषेक शर्मा को, अर्शदीप सिंह की जगह भुवनेश्वर कुमार को और युजवेंद्र चहल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। अभिषेक ने 12 मैचों में 401 रन बनाए हैं। भुवी ने 12 मैचों में महज 9.13 की इकोनॉमी से 11 विकेट और वरुण ने 12 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।