टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विकेटकीपर की टेंशन दूर, ये विस्फोटक बल्लेबाज अंतिम-11 का होगा हिस्सा 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

लेकिन आईपीएल 2024 के बीच ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाना है। वहीं, आईपीएल 2024 के 40वें मैच के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की विकेटकीपर की टेंशन दूर हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर की टेंशन हुई दूर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विकेटकीपर की टेंशन दूर, ये विस्फोटक बल्लेबाज अंतिम-11 का होगा हिस्सा 2

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ी समस्या चल रही है कि, किस विकेटकीपर बल्लेबाज को आखिरकार स्क्वाड में चुना जाएगा और प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी। लेकिन आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की विकेटकीपर की समस्या दूर हो गई होगी।

क्योंकि, इस मुकाबले में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तूफानी पारी खेलकर अपनी जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की कर ली है। हालांकि, अभी बीसीसीआई की तरफ से ऐसा कुछ उपडेट नहीं आया है। लेकिन पंत के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि, उन्हें ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी।

गुजरात के खिलाफ की आतिशी बल्लेबाजी

बता दें कि, आईपीएल 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से वापसी कर रहे हैं। साल 2022 में चोटिल हुए पंत का आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋषभ पंत ने अद्भुत पारी खेली। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स 4 रनों से मुकाबला जीतने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

पंत ने गुजरात के खिलाफ मात्र 43 गेंदों में ही नाबाद 88 रनों की पारी खेली। पंत ने इस पारी में 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं, उन्होंने इस अद्भुत पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। पंत की 88 रनों की पारी के चलते दिल्ली 20 ओवर में 224 रन बनाने में सफल रही।

आईपीएल 2024 में रहा है कमाल का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 से क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत का यह सीजन अबतक बेहद ही शानदार गया है। क्योंकि, पंत अब रन बनाने के मामले में इस सीजन तीसरे नंबर पर आ गए हैं। ऋषभ पंत अबतक इस सीजन 9 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने 9 पारियों में 3 अर्धशतक जड़े हैं।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: दिल्ली की जीत ने तोड़ा गिल का दिल, गुजरात हुई बाहर, तो इतने मैच जीतकर प्लेऑफ में होगी पंत की टीम