वर्ल्ड कप 2023 : एशिया कप 2023 की शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट में अब तक दो मुक़ाबले खेले जा चुके है. टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 02 सितंबर को करेगी. एशिया कप खेलने के बाद टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन अभी तक हुआ नहीं है.
ऐसे में खबर यह आ रही है कि 1 से 2 दिनों के अंदर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रहे वसीम जाफर ने अपनी 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया है.
शिखर धवन को मिली है वर्ल्ड कप टीम में जगह
पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपने 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शिखर धवन को तीसरे ओपनर के तैर पर टीम में जगह दी है. वसीम ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ और ओपनर ईशान किशन को जगह नहीं दी है. बैकअप विकेटकीपर के रूप में भी उन्होंने ईशान की जगह संजू सैमसन को मौका दिया है.
सूर्यकुमार कुमार को नहीं दी है अपनी वर्ल्ड कप टीम में जगह
वसीम जाफर का मानना है कि सूर्य का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है ऐसे में उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 की में होना संभव नहीं है. वसीम ने अपनी वर्ल्डकप टीम में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए हार्दिक पंड्या को ही बेस्ट माना है. वही उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप को लम्बा करने के लिए अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का विकल्प भी टीम में शामिल किया है.
चहल को नहीं दिया है स्पिनर के तौर पर मौका
पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को ही चुना है. उन्होंने अपनी टीम में राइट आर्म लेग स्पिनर के विकल्प युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. उनका मानना है कि इस समय कुलदीप यादव का फॉर्म बेमिसाल है उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में प्राथमिकता देना 100 प्रतिशत सही है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (रिजर्व विकेटकीपर) और शार्दुल ठाकुर
Also Read: इस समीकरण के साथ नेपाल और पाकिस्तान कर जाएंगे सुपर-4 के लिए क्वालीफाई, टीम इंडिया हो जाएगी बाहर