IPL 2024 identity of a mystery girl who came to support CSK revealed Belongs to film industry

IPL 2024: भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में बीते दिन सीएसके और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई थी। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले को सीएसके की टीम ने 63 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इसी के साथ वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार दो जीत के साथ अंक तालिका के शिखर पर पहुंच गई है। इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक “मिस्ट्री गर्ल” काफी वायरल हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। अब उस युवती की पहचान हो गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।

CSK vs GT मैच में वायरल हुई “मिस्ट्री गर्ल”

IPL 2024 Mystery Girl
IPL 2024 Mystery Girl

आईपीएल के पिछले कुछ संस्करण के दौरान स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाती हुई कई सुंदर लड़कियों की तस्वीरें व वीडियो वायरल हुए। उन्हें सोशल मीडिया पर “मिस्ट्री गर्ल” का नाम दिया गया। वहीं अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी इसका सिलसिला शुरु हो गया है।

Advertisment
Advertisment

दरअसल बीते 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले के दौरान कैमरामैन ने दर्शकों की तरफ अपना लेंस घुमाया था। फैंस की भीड़ में एक खूबसूरत युवती बैठी थी। देखते ही देखते इस लड़की का वीडियो इंटरनेट के सभी प्लैटफॉर्म पर वायरल होने लगा। बता दें कि इस मिस्ट्री गर्ल का नाम वारालक्ष्मी सरथकुमार है।

फिल्म जगत से है “मिस्ट्री गर्ल” का नाता

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के दौरान जिस मिस्ट्री गर्ल का वीडियो वायरल हुआ उनका नाम वारालक्ष्मी सरथकुमार है। उनकी पहचान का खुलासा हो गया है। इस खूबसूरत युवती के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल वह साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वारालक्ष्मी अब तक कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। बीते दिन वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी पसंदीदा टीम सीएसके को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी।

सीएसके इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में सीएसके आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक बाद एक दो मुकाबले जीत चुकी है। पहले मैच में जहां उन्होंने आरसीबी को शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को अपने घर में रौंदकर उन्होंने 2 अंक और हासिल कर लिए। बता दें कि अब उनका अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। यह पहला मैच होगा, जो उनके होम ग्राउंड पर नहीं बल्कि, विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर होगा। 31 मार्च को होने वाले इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम में किया जाएगा।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर अब इस लीग में खेलेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, ऋषभ पंत की बढ़ी परेशानी