IPL टीमों को लगा बड़ा झटका, इस देश के खिलाड़ी बीच में ही लौटेंगे अपने देश, KKR को हुआ सबसे बड़ा नुकसान 1

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक 47 मैच खेले जा चुकें हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लीग मैच 19 मई तक खेले जाने हैं। जबकि 21 मई से प्लेऑफ खेला जाना है। बता दें कि, आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है आईपीएल के कुछ टीमों को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, आईपीएल 2024 के बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके चलते कुछ खिलाड़ी आईपीएल के लीग मैच के बाद ही अपने देश लौट जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

इस टीम के खिलाड़ी लौट जाएंगे अपने देश

IPL टीमों को लगा बड़ा झटका, इस देश के खिलाड़ी बीच में ही लौटेंगे अपने देश, KKR को हुआ सबसे बड़ा नुकसान 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके कई टीमों को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में इंग्लैंड टीम के कई खतरनाक खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह भी ऐलान किया है कि, 20 मई के बाद सभी खिलाड़ियों को अपने देश लौटना होगा और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटना होगा।

KKR को लगेगा बड़ा झटका

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस स्टेटमेंट के बाद 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

साल्ट टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं। केकेआर टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। लेकिन साल्ट को लीग मैचों के बाद ही अपने देश लौटना पड़ेगा। जिसके चलते केकेआर टीम को बड़ा झटका लग सकता है। साल्ट आईपीएल 2024 में 9 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुकें हैं।

ये खिलाड़ी भी लौटेंगे अपने देश

जबकि फिलिप साल्ट के अलावा इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर भी आईपीएल 2024 के लीग मैचों बाद अपने देश लौटेंगे। बटलर राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हैं और इस सीजन 2 शतक भी जड़ चुकें हैं।

लेकिन बटलर के वापस जाने से आरआर टीम को बड़ा झटका लग सकता है। इसके अलावा आरसीबी टीम से विल जैक्स और रीस टॉपले भी बीच आईपीएल में टीम का साथ छोड़ देंगे। जबकि इसके अलावा टॉम कुर्रान, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन और मोईन अली भी लीग मैचों के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान! 4 सीनियर खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता