Irfan Pathan selected 15 players for T20 World Cup also gave place to his enemy Hardik

T20 World Cup: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं। अब तक कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी संभावित स्क्वॉड घोषित कर दी है। अब उस लिस्ट में इरफान पठान का भी नाम शामिल हो गया है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने आगामी विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित की है। उन्होंने इसमें कई धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनमें हार्दिक पांड्या भी शामिल है। हालांकि यह काफी हैरतअंगेज है, क्योंकि वह हार्दिक की काफी आलोचना करते हैं।

इरफान पठान ने चुनी T20 World Cup की टीम

Irfan Pathan T20 World Cup Team
Irfan Pathan T20 World Cup Team

आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर दिया। उन्होंने दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, रियान पराग जैसे प्लेयर्स को इस टीम में जगह नहीं दी। गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। इरफान ने जो टीम चुनी है, उसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से खेल चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या को भी टीम में दिया मौका

हार्दिक पांड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तब से उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। पहला कारण ये है कि उन्हें कप्तान बनाने के चक्कर में रोहित शर्मा से यह जिम्मेदारी छीनी गई थी। साथ ही हार्दिक की अगुवाई में मुंबई अबतक अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफल रही है। इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर की आलोचना करने में इरफान पठान (Irfan Pathan) भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार हार्दिक की कप्तानी व उनके व्यक्तिगत परफॉर्मेंस पर टीका टिप्पणी की है।

इन धाकड़ प्लेयर्स से सजी है इरफान पठान की टीम

आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जो टीम बनाई है, उसमें एक से बढ़कर एक कई धुरंधरों को शामिल किया है। उनकी टीम में विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल जैसे मैच विनर मौजूद हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। आइए एक नजर उनकी टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

T20 World Cup के लिए इरफान पठान की टीम:

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल