कोहली (Kohli): भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय के सबसे महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। जिनकी तरह बनना हर किसी भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। क्योंकि, कोहली ने पिछले 15 साल में जितने रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं उनको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है।
लेकिन टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनका शुरुआती इंटरनेशनल करियर देखकर उन्हें दूसरा कोहली माना जाता है। हालांकि, आज हम भी एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करेंगे जो की दूसरा कोहली माना जा रहा था। लेकिन अब इस खिलाड़ी का करियर खत्म नजर होते हुए आ रहा है।
1 महीने में ही संन्यास लेने पर मजबूर हुआ खिलाड़ी
आज हम भारतीय टीम के दूसरे कोहली माने जाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करेंगे। ईशान किशन का डेब्यू टीम इंडिया में साल 2021 में हुआ था और उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका भी मिल रहा था। हालांकि, पिछले 1 महीने में ईशान किशन का पूरा क्रिकेट करियर तबाह हो गया है।
जिसके चलते उन्हें अब महज 24 साल की उम्र में ही संन्यास लेने पर मजबूर हो गए हैं। बता दें कि, ईशान किशन को अब बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि, उनका टीम इंडिया में अब दोबारा वापसी करना बहुत मुश्किल है।
नवंबर 2023 के बाद से नहीं मिला है मौका
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आखिरी बार भारतीय टीम के लिए नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन अब ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका उनके खराब बर्ताव के चलते नहीं मिल रहा है।
क्योंकि, ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं और अब टीम इंडिया में भी खेलने से मना कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने साफ खेलने से इंकार कर दिया था।
ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 और वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलने का मौका मिला था। अबतक ईशान किशन टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 1087 रन हैं। ईशान किशन के नाम अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 अर्धशतक और 1 शतक है। वहीं, आईपीएल में ईशान किशन 91 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 134 की स्ट्राइक रेट से 2324 रन बनाए हैं।