Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan : टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है और यह टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में मैनेजमेंट IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी भी युवा खिलाड़ी के मजबूत हाथों में सौंपी जा सकती है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ईशान किशन के इसी प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब दोबारा भारतीय टीम में इनकी वापसी कराई जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan हो सकते हैं कप्तान

Ishan Kishan

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई ने अपने सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है और इसी वजह से उन्हें बीसीसीआई की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलती है। ईशान किशन के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन खेल दिखा दिया तो फिर इन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया जा सकता है।

मीडिया सोर्स की मानें तो मैनेजमेंट ईशान किशन (Ishan Kishan) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंप सकती है। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इससे पहले डोमेस्टिक लेवल पर भी टीम की कप्तानी की है और कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

आशुतोष-शशांक को मिल सकता है मौका

BCCI की मैनेजमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ  मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए रियान पराग, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, मयंक यादव, एम. सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। ये सभी खिलाड़ी इस सत्र में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर विचार किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, आशुतोष शर्मा, अनुज रावत (विकेटकीपर), एम. सिद्धार्थ, मयंक डागर, शाहबाज अहमद, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, यश ठाकुर और हर्षित राणा।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के लिए 35 दिन पहले भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, हार्दिक-चहल हुए बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...