Jack Leach ruled out of the india england test series 2024

KL Rahul-Ravindra Jadeja: इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम 106 रनों से मात दे दिया था.

इस टेस्ट सीरीज का अगला यानी तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी तक खेला जाएगा. हालांकि, तीसरे मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बाद से 126 विकेट हासिल करने वाला घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है.

Advertisment
Advertisment

तीसरे मुकाबले से पहले चोटिल हुए जैक लीच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में अब तक कई खिलाड़ियों को चोटिल होने की जानकारी सामने आ चुकी है. जहां एक तरफ भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है तो वहीं दूसरी तरफ अब इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जैक लीच भी चोटिल हो गए हैं. जी हां जैक लीच चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि जैक लीच एक घातक गेंदबाज माने जाते हैं और ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

जैक लीच के चोटिल होने की जानकारी सामने आते ही इंग्लैंड के फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में जैक लीच इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन के हिस्सा था और दोनों ही मुकाबले में विकेट हासिल किया था. पहले मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट हासिल किया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.

शानदार इंटरनेशनल करियर के मालिक हैं जैक लीच

इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जैक लीच के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 61 पारियों में 3.02 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 126 विकेट हासिल किया है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं 55 पारियों में 13 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 446 रन बनाए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में जैक लीच के नाम 92 रन की एक अर्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें-जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, सिराज नहीं बल्कि 160kmph से बॉल फेकने वाला ये गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में करेगा रिप्लेस

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki