Jai Shah has made him who is not fit to play against Zimbabwe, the vice-captain of Team India, he is continuously flopping.

Team India: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर भारत को तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था लेकिन दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को हरा दिया.

जिसके बाद से अब क्रिकेट फैंस एक खिलाड़ी पर इस हार का गुस्सा निकाल रहे हैं और वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम का उपकप्तान है. फैंस का कहना है कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 का दूसरा मुकाबला उस खिलाड़ी की वजह से ही गंवाया है.

Advertisment
Advertisment

हार का ठीकरा जड्डू पर फोड़ रहे हैं फैंस

Jai Shah has made him who is not fit to play against Zimbabwe, the vice-captain of Team India, he is continuously flopping.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 14 गेंदों में 19 रन की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 9.88 की इकॉनमी रेट से 28 रन दिए थे.

वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम के हार के बाद से फैंस काफी ज्यादा नराज हैं और हार का ठीकरा उनके उपर ही फोड़ रहे हैं. कुछ फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि रवींद्र जडेजा जिम्बाब्वे की टीम के तरफ से खेलने के लायक भी नहीं हैं फिर भी उनको भारतीय टीम में मौका दिया जा रहा और अब उपकप्तान भी बना दिया गया है.

शानदार है रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल करियर

वहीं रवींद्र जडेजा के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो जड्डू एक बेहद शानदार करियर के मालिक हैं. जड्डू ने अब तक अपने करियर में भारत के लिए टेस्ट के 67 मुकाबले खेले हैं जिसके 98 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 2804 रन बनाए हैं तो वहीं 128 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 275 विकेट हासिल किया है.

Advertisment
Advertisment

वहीं वनडे में रवींद्र जडेजा ने कुल 197 मुकाबले खेले हैं जिसके 132 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 2756 रन बनाए हैं तो वहीं 189 पारीयों में गेंदबाजी करते हुए 220 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में जड्डू ने 65 मुकाबले खेले हैं जिसके 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 476 रन बनाए हैं तो वहीं 63 पारियों में गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने 51 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-1-2 नहीं टोटल 13 खिलाड़ियों ने एक साथ कर दिया संन्यास का ऐलान, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी भी शामिल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki