Jasprit Bumrah is the reason why these 3 pacers are not getting chance in Team India

Team India: विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा पिछले कुछ समय से और भी अधिक बढ़ गया है। गौरतलब है कि इस टीम ने पिछले कुछ सालों में हुए तमाम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, उनकी इस सफलता में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का काफी अहम योगदान रहा है।

टीम इंडिया (Team India) के इस घातक पेसर ने निरंतर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि उनके रेगुलर टीम के साथ बने रहने के चलते अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है। आज हम आपको ऐसे ही 3 प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

प्रसिद्द कृष्णा

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

टीम इंडिया (Team India) के होनहार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेट करियर चोटों से प्रभावित रहा है। दाएं हाथ के इस पेसर ने भारत की ओर से 2 टेस्ट और 17 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में पर्दापण करने का मौका मिला।

हालांकि, इस सीरीज के बाद कर्नाटक के इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह के संन्यास लेने के बाद वहीं भारतीय टीम की गेंदबाज डिपार्टमेंट के अगले सेनापित होंगे।

उमरान मलिक

Umran Malik
Umran Malik

जम्मू-कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी गति से सनसनी मचा दी थी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस पेसर ने 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक काफी सुर्खियां बटोरी थी।

उन्हें लेकर ऐसा कहा जाने लगा था कि वह क्रिकेट जगत के दूसरे शोएब अख्तर बनेंगे। हालांकि इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा मौके नहीं मिले। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अब तक 10 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 13 और 11 विकेट चटकाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Hrithik Shokeen Biography: ऋतिक शौकीन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

शिवम मावी

Shivam Mavi
Shivam Mavi

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 6 टी20 मुकाबले खेलने वाले 25 वर्षीय क्रिकेटर शिवम मावी (Shivam Mavi) अपनी खतरनाक इन स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं। अंडर-19 विश्व कप में धूम मचाने के बाद यूपी के इस पेसर ने केकेआर की तरफ से आईपीएल में सबको काफी प्रभावित किया।

इसका परिणाम ये हुआ कि दाएं हाथ के इस गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, जसप्रीत बुमराह व अन्य सीनियर गेंदबाजों के आते ही शिवम जल्द ही टीम से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल होंगे भारत के कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा नेपाल के खिलाफ मार्च से टी20 सीरीज खेलने का सुनहरा मौका