Joe Root announced his all-time 11, gave place to only these 2 Indian players

Joe Root: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरी मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत  (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) की शतक और डेब्यूडंट सरफराज  खान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत  445 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड (England) की टीम ने बेन डकेट की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में स्थिति स्थिति में है।सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) ने अपना ऑल टाइन 11 टीम का चयन किया है। रुट ने अपने टीम में दो भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को को जगह दिया है।

Advertisment
Advertisment

वहीं इंग्लैंड के 3 ऑस्ट्रेलिया के 3 दक्षिण अफ्रीका के 2 और श्रीलंका के1 खिलाड़ी को टीम में चुना है। टीम की  कमान इंग्लैंड  के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों  में है। ओपनर के रुप में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन  को चुना है। उन्होंने  82 टेस्ट, 86 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं।

विराट-सचिन को मिली टीम में जगह

जो रूट ने अपनी ऑल टाइम 11 का किया ऐलान, सिर्फ इन 2 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह 1

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट टीम कप्तान जो रूट (Joe Root)  ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड चैनल के साथ बातचीत के दौरान ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया। 11 खिलाड़ियों  में सलमी जोड़ी के रुप में एलिस्टर कुक और माइकल वॉन को चुना है। तीसरे नंबर के लिए भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना है। सचिन ने  इटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार बनाने के साथ शतकों का शतक भी लगाया है। नंबर चार पर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस को चुना है।

कैलिस ने 166 टेस्ट और 328 वनडे मैच खेले हैं। कैलिस के नाम टेस्ट में 292 विकेट है। नंबर पांच के लिए रुट ने टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को टीम में शामिल किया है। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में काफी रन बना चुके हैं। विराट विश्वकप के दौरान सचिन के  वनडे में 49 शतकों के रिकार्ड को ध्वस्त किया है।

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर की भूमिका में संगाकार

जो रूट (Joe Root)  ने अपनी टीम में  नंबर सात के लिए दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स को चुना है । एबी  114 टेस्ट, 228 वनडे औऱ 78 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। टीम में विकेटकीपर की भूमिका में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा को चुना है।

संगाकारा ने 134 टेस्ट, 404 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं। संगाकार श्रीलंका टीम के ऑलटाइम महान खिलाड़ी के रुप में जाने जाते हैं। ऑल राउंडर की भूमिका में रुट ने इग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉप को टीम में शामिल किया है।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। स्पिन गेंदबाज के रुप में शेन वॉर्न एख मात्र स्पिनर टीम में हैं। जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और ग्लेन मैक्ग्रा के हाथों में है। जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट, 156 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं, जबकि मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट, 250 वनडे औऱ 2 टी20 मैच खेले हैं। मैक्ग्रा सटीक लाइन औऱ लेंथ  के लिए मशहूर थे।

ऑलटाइम 11 की टीम

एलिस्टर कुक, माइकल वॉन, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, विराट कोहली,  एबी डीविलियर्स, कुमार संगाकारा, एंड्रयू फ्लिंटॉप, शेन वार्न, मिचेल जॉनसन और ग्लेन मैक्ग्रा।

यह भी पढ़ेंःशुभमन गिल की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड्स, गर्लफ्रेंड, फैमली, नेटवर्थ और लाइफ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य