Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी भारत की टेंशन, रोहित शर्मा को 8 करोड़ का चूना लगाने वाले खूंखार गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

jofra archer added to england cricket team world cup squad rohit sharma mumbai indians

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल भारत में ही वनडे विश्व कप का टूर्नामेंट खेलने वाली है। 12 साल के बाद भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टीम इंडिया हर हार में इस वर्ल्ड कप को जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि आखिरी बार भारत ने 2011 में धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। इसी बीच भारत की टेंशन भबि बढ़ गई है क्योंकि एक क्रिकेट टीम में खूंखार गेंदबाज की एंट्री हो गई है, जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 8 करोड़ का चूना लगाया था।

रोहित शर्मा को लगाया था चूना, अब टीम में हुई एंट्री

दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। बोर्ड की तरफ से जब टीम की घोषणा हुई थी, तब इसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब उनकी टीम में एंट्री हो गई है और ये भारतीय टीम के लिए खतरे की बात है। हालांकि, वो ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में टीम से जुड़ेंगे और भारत में रहकर ही रिहैब की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। ये तेज गेंदबाज अब तक चोट से उबर नहीं पाया है।

बता दें कि ये वही जोफ्रा आर्चर हैं जिन्होंने रोहित शर्मा की टीम को 8 करोड़ का चूना लगाया है। मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को पिछले साल 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। पिछले साल उन्होंने एक मैच में नहीं खेला जबकि इस साल चोटिल होने के बावजूद भी उन्हें मौका दिया गया जहाँ उनकी चोट बढ़ गई और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

इंग्लैंड के चयनकर्ता ने दी जानकरी

गौरतलब है कि इस बात की जानकारी देते हुए इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि वे आर्चर को शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिए तैयार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के दौरान होने वाली किसी भी चोट के लिए विकल्प बन सकते हैं।

उन्होंने कहा,

”जोफ्रा के लिए सबसे अच्छी बात टीम के साथ यात्रा करना और अपने पुनर्वास के साथ काम करना और फिजियो और टीम के आसपास रहना है। हम उसे जितना अच्छा हो सके उतना अच्छा बनने के लिए तैयार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अगर ऐसा होता तो चोट के कारण वह टूर्नामेंट के अंत में बदलाव करने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन जाहिर तौर पर हम अभी भी दिन-ब-दिन उनकी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और हमें उस तक पहुंच बनाए रखनी होगी।”

बता दें कि आर्चर इंग्लैंड के लिए अब तक 21 वनडे में 42 विकेट चटका चुके हैं। 13 टेस्ट में 42 जबकि 15 टी20 में वो 18 विकेट चटका चुके हैं।

वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

ये भी पढें: वर्ल्ड कप की टीम में केवल पानी पिलाने के लिए शामिल हुए हैं ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिलेगा एक भी मैच में मौका

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!