jos-butlter-100-shahrukh-khan-gautam-gambhir-reaction-video-viral-kkr-vs-rr-ipl-2024

Jos Buttler: हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं और बाजीगर के घर पर जीत हासिल करे उसे जोस बटलर। KKR vs RR मैच में बटलर ने एक असंभव काम को संभव कर दिखाया। जब टीम मुसीबत में थी, तो संकट मोचन बने और जब मैच जिताने की बारी आई, तो फिनिशर भी बन गए। तभी तो आज इस खिलाड़ी की तारीफ हो रही है। हालांकि, क्या आप जानते हैं, जब जोस बटलर (Jos Buttler) बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कैसा था KKR का खेमा, आइये इसको वीडियो की मदद से समझते हैं।

गंभीर-शाहरुख़ के चेहरे पर साफ़ दिखा मातम

दरअसल, 19.1 ओवर में वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए थे और पहली ही गेंद को जोस बटलर (Jos Buttler) ने हवाई फायर पर भेज दिया। इस गेंद पर छक्का मिला और इसी के साथ बटलर का शतक भी पूरा हुआ। हालांकि, ये शतक देख KKR का खेमा तो हार मान ही चुका था, साथ ही टीम के मालिक शाहरुख़ खान भी हार मान चुके थे और ये सब उनके चेहरे की टेंशन ही बता रही थी।

Advertisment
Advertisment

शाहरुख़ का रिएक्शन तो कमाल का था ही, साथ ही साथ मेंटर गौतम गंभीर का रिएक्शन भी कमाल का था। जब राजस्थान जीत गई, तो गंभीर के चेहरे पर टेंशन साफ़ दिखी। इन सारी चीजों का वीडियो सामने आया है। आप देख सकते हैं।

यहाँ देखें वीडियो:

IPL में Jos Buttler का दूसरा शतक

गौरतलब है कि IPL 2024 में जोस बटलर (Jos Buttler) का ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। साथ ही राजस्थान को भी उस मैच में जीत दिलाने वाले बटलर ही थे। वहीं, इस मैच के भी हीरो बटलर ही रहे। उन्होंने 60 गेंदों में 6 छक्के-9 चौके की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। बता दें कि बटलर अब तक आईपीएल में 7 शतक भी जमा चुके हैं।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है कोलकाता

आपको बता दें कि हार के बाद कोलकाता की टीम अब दूसरे स्थान पर ही रह गई है। केकेआर की टीम अब तक 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। इस टीम के अभी भी 8 अंक ही हैं। अब कोलकाता का अगला मैच 21 अप्रैल को बेंगलुरु से हैं। ये मैच इडेन गार्डन में ही होगा। ऐसे में केकेआर इस मैच को जीतना चाहेगी और बेंगलुरु में जैसे RCB को हराया था, यहाँ भी वो कारनामा दोहराना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: 2 बार की चैंपियन का राजस्थान ने बिगाड़ा खेल, टॉप-4 की कुर्सी पर खतरा, तो MI-RCB समेत ये 6 टीमें प्लेऑफ से बाहर