टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश से की गद्दारी, रातोंरात बांग्लादेश टीम में हो गया शामिल 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसमें पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को फाइनल म इ मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन इस साल पाकिस्तान टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के खिलाड़ी ने पाकिस्तान का साथ छोड़ बांग्लादेश टीम में शामिल हो गया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने थामा बांग्लादेश टीम का दामन

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश से की गद्दारी, रातोंरात बांग्लादेश टीम में हो गया शामिल 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद ने बड़ा फैसला लिया है और वह अब बांग्लादेश टीम के स्पिन कोच बन गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुश्ताक अहमद को टी20 वर्ल्ड कप तक स्पिन गेंदबाजी का कोच बनाया है।

जिसके चलते पाकिस्तान टीम को भी बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, मुश्ताक अहमद पाकिस्तान टीम को अच्छे से जानते हैं और उन्हें टीम की कमजोरी भी मालूम है। जबकि मुश्ताक अहमद के कोच बनने के बाद अब बांग्लादेश टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत बन सकती है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान का पहला मैच है अमेरिका के साथ

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को ग्रुप चरण में कनाडा, भारत, अमेरिका और आयरलैंड के साथ मुकाबला खेलना है। जिसे देखते हुए पाकिस्तान का सुपर 8 में जाना तय माना जा रहा है। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका के साथ खेलना है।

जबकि 9 जून को टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर टीम की कप्तानी बाबर आजम करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बाबर आजम ने ही टीम की कप्तानी करी थी।

मुश्ताक अहमद का करियर

बात करें अगर, 53 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मुश्ताक अहमद के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने पाक टीम के 1989 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला साल 2003 में खेला। मुश्ताक अहमद ने कुल 52 टेस्ट मैच खेलें। जिसमें उनके नाम 185 विकेट है और इस दौरान उनका औसत 32 का रहा था। टेस्ट फॉर्मेट में मुश्ताक की बेस्ट गेंदबाजी 56 रन देकर 7 विकेट रहा है। वहीं, मुश्ताक अहमद ने 144 वनडे मैचों में 33 की औसत से कुल 161 विकेट झटके हैं।

Also Read: ‘उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते…’ इरफ़ान पठान ने रोहित शर्मा को चेताया, कहा इस खिलाड़ी के बिना विश्व कप हार जाएगी टीम इंडिया