'Can't win the World Cup without him...' Irfan Pathan warned Rohit Sharma, said that Team India will lose the World Cup without this player

Irfan Pathan: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर आय दिन तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी टीम को लेकर काफी बड़ी बयान दे दिया है।

इरफान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी बड़ी चेतावनी दी है और बताया है कि अगर सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को टीम में नहीं रखेंगे तो भारत फिर से हार जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने किस खिलाड़ी को लेकर वकालत की है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर Irfan Pathan ने कही बड़ी बात

'Can't win the World Cup without him...' Irfan Pathan warned Rohit Sharma, said that Team India will lose the World Cup without this player

दरअसल, अमेरिक और वेस्टइंडीज की अगुवाई में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को हर हाल में टीम इंडिया का हिस्सा बनाए जाने की मांग की है। इरफान ने कहा है कि अगर चहल को टीम में नहीं चुना जाएगा तो इंडियन टीम फिर से ट्रॉफी हार जाएगी।

चहल को मौका देने की इरफान पठान ने की मांग

बता दें कि हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले तमाम क्रिकेट पंड़ित उन्हें खिलाने की मांग कर रहे हैं। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में बताया है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तरह नहीं हारना है तो उन्हें चहल को जरूर से जरूर खिलाना होगा। चूंकि वह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं।

मालूम हो कि चहल मौजूदा समय में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला है। इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह लगातार अपनी गेंदों का जादू दिखा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में चहल का प्रदर्शन

इस आईपीएल सीजन युजी चहल ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 11 रन देकर 3 विकेट रहा है। साथ ही इस बीच उनकी इकोनॉमी 8.34 की रही है, जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से ठीक है। इसके अलावा आईपीएल 2024 में वह पर्पल कैप होल्डर भी हैं। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: बोल्ट-शाहीन या कमिंस से नहीं, बल्कि इस गेंदबाज से डरी बैठी हैं टीम इंडिया, अकेले दम पर कर सकता है भारत को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर