Kavya Maran owned srh player in big trouble over a suicide case of a model

IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी हलचल है। अब से कुछ ही हफ्तों बाद इसका आगाज होगा। सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरु कर दिया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रोमांच और भी बढ़ने वाला है। पिछले साल के आखिर में दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने बड़े-बड़े सूरमाओं को अपने खेमे में शामिल किया है। वहीं इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के 23 वर्षीय खिलाड़ी का नाम एक मॉडल की मौत में आने से सनसनी मच गई है।

IPL 2024 से पहले बुरा फंसा सनराइजर्स हैदराबाद का ये खिलाड़ी

SRH IPL 2024
SRH IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पूर्व काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल टीम के एक युवा क्रिकेटर के मॉडल तानिया सिंह (Tania Singh) के सुसाइड में शामिल होने का संदेहास्पद मामला सामने आया है। हम जिस खिलाड़ी की चर्चा कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं। बता दें कि 20 फरवरी की रात सूरत के वेसू रोड में रहने वाली तानिया ने खुदकुशी कर ली थी। हालांकि इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उन्होंने आखिरी फोन कॉल अभिषेक को की थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,4,4,4,4…,’ शाहरुख़ खान के छोटे भाई ने BPL में मचाई तबाही, मात्र 12 गेंदों में लिखी कोमिला विक्टोरियन की जीत

पुलिस ने पूछताछ के लिए जारी किया समन

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के शागिर्द और 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल मॉडल तानिया सिंह (Tania Singh) के आत्महत्या मामले में उनके शामिल होने का संदेह है। कॉल डिटेल चेक करने के बाद पुलिस ने फौरन भारतीय क्रिकेटर को समन जारी किया। वह जल्द इसकी पूछताछ करेगी। दरअसल पुलिस को इस बात का संदेह है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।

IPL 2024 में खेलने पर सवालिया निशान

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। पेश से डिस्क जॉकी, मॉडल और फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाली तानिया सिंह (Tania Singh) के अचानक सुसाइड में पंजाब के इस क्रिकेटर का कुछ कनेक्शन हो सकता है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्होंने साढ़े 6 करोड़ की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

 

Advertisment
Advertisment

सरफराज खान को IPL में किया जाएगा शामिल, इन 2 टीमों के बीच शुरू हो गई जंग, इतने करोड़ देकर खरीदा जाएगा