Shahrukh Khan's younger brother andre russell created havoc in BPL, Comilla Victorian won in just 12 balls

BPL: इस समय दुनिया भर में टी20 लीग खेली जा रही है। जिसके चलते हमें कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत भी 22 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। जबकि अभी बांग्लादेश में भी टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) खेला जा रहा है।

बीपीएल 2024 की शुरुआत 19 जनवरी से हुई थी और फाइनल मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा। बीपीएल 2024 में बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के छोटे भाई ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी है। जिसके चलते उनकी कोमिला विक्टोरियंस ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

BPL में चमका यह स्टार खिलाड़ी

'6,6,6,6,4,4,4,4...,' शाहरुख़ खान के छोटे भाई ने BPL में मचाई तबाही, मात्र 12 गेंदों में लिखी कोमिला विक्टोरियन की जीत 1

आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम के मालिक अपनी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल (Andre Russell) को छोटा भाई मानते हैं। आंद्रे रसल आईपीएल में साल 2014 से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

बता दें कि, बीपीएल 2024 में आंद्रे रसल कोमिला विक्टोरियंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं। 20 फरवरी को खेले गए कोमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स मुकाबले में आंद्रे रसल ने बल्ले से तबाही मचा दी और मात्र 12 गेंद में ही नाबाद 43 रन बनाए। अपनी इस तूफानी पारी में रसल ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

आईपीएल में होगी केकेआर को उम्मीद

बता दें कि, आईपीएल में भी आंद्रे रसल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की काबिलियत दिखा चुकें हैं। लेकिन पिछले कुछ सीजन से आंद्रे रसल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन आईपीएल 2024 में शाहरुख़ खान की टीम आंद्रे रसल से उम्मीद करेगी की वह टीम को चैंपियन बनाए। रसल अबतक आईपीएल में 112 मैच खेल चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसमें उन्होंने 96 पारियों में 174 की स्ट्राइक रेट और 29 की औसत से 2262 रन बनाए हैं। रसल अबतक आईपीएल में 10 अर्धशतक लगा चुकें हैं। जबकि गेंदबाजी में भी रसल 98 पारियों में 96 विकेट ले चुकें हैं। गेंदबाजी में उनका बेस्ट स्पेल 15 रन देकर 5 विकेट है।

कोमिला विक्टोरियंस ने हासिल की 6 विकेट से जीत

बात करें, अगर बीपीएल 2024 में कोमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स के मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस ने शानदार बल्लेबाजी की और 17.4 ओवर में ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। रसल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। रसल ने गेंदबाजी में भी 20 रन देकर 3 विकेट झटके।

Also Read: चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान! कप्तान रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों की कर डाली छुट्टी